16 March 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप कम बजट में अपने फैमली के साथ विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. क्योंकि दुनिया में कई खूबसूरत जगह हैं, जहां आप 2 लाख से भी कम में आराम से घूम सकते हैं.
नेपाल की खूबसूरती और वहां की संस्कृति हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है. काठमांडू के मंदिरों की सैर करें और पोखरा में एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लें सकते हैं.
नेपाल -प्रकृति और रोमांच का संगम
लाओस अपनी शांत नदियों, खूबसूरत झरनों और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां आप वांग विएंग में ट्यूबिंग का आनंद ले सकते हैं, लुआंग प्रबांग के नाइट मार्केट्स घूम सकते हैं और मेकोंग नदी में क्रूज का मजा ले सकते हैं.
लाओस - एक छिपा हुआ खजाना
यहां आप विश्व की फेमस अंकोरवाट मंदिर देख सकते हैं. इसके अलावा फ्नोम पेन्ह का समृद्ध इतिहास जान सकते हैं. साथ ही सिहानोकविले के समुद्र तटों पर आराम कर सकते हैं.
कंबोडिया
मलेशिया में कुआलालंपुर के पेट्रोनास टावर्स, लंगकावी के खूबसूरत समुद्र तट, लेगोलैंड मलेशिया, और सनवे लैगून जैसी जगहें बच्चों और बड़ों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं.
मलेशिया
तुर्की में इस्तांबुल की हागिया सोफिया, कैप्पाडोसिया के हॉट एयर बैलून और पामुक्कले के गर्म पानी के कुंड का आनंद ले सकते हैं.
तुर्की
श्रीलंका में कैंडी से एला तक की ट्रेन यात्रा, सिगिरिया रॉक, और बेंटोटा के समुद्र तटों की सैर कर सकते हैं.
श्रीलंका
हनोई के ओल्ड क्वार्टर, हालोंग बे में क्रूज और दा नांग के समुद्र तट पर सुकून भरे पल बिता सकते हैं. साथ ही यहां का स्ट्रीट फूड भी बेहद सस्ता और स्वादिष्ट होता है.
वियतनाम
बुर्ज खलीफा, दुबई एक्वेरियम और IMG वर्ल्ड्स ऑफ एडवेंचर जैसी जगहों का आनंद लें सकते हैं.
दुबई, यूएई
यहां आप बाली के समुद्र तट, मंदिर और हरियाली से भरपूर वातावरण के साथ अपने बजट में घूमने सकते हैं.
इंडोनेशिया