30 March 2025
Pradyumn Thakur
अगर आप घंटों बैठकर काम करते हैं तो सही चेयर चुनना बहुत जरूरी है.
गलत चेयर से कमर दर्द और थकान हो सकती है इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
भारत में कई ब्रांड्स अच्छी ऑफिस चेयर बनाते हैं जो आराम और स्टाइल दोनों देते हैं.
हरमन मिलर एक महंगी लेकिन बेहद आरामदायक चेयर है इसकी कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है.
ग्रीन सोल सस्ती और एर्गोनॉमिक चेयर ऑफर करता है जो घर के लिए बढ़िया है. इसकी कीमत 5,000 से 15,000 रुपये के बीच है.
फेदरलाइट मजबूत और स्टाइलिश चेयर बनाता है. यह ऑफिस के लिए परफेक्ट है और इसकी कीमत 10,000 से 25,000 रुपये तक होती है.
गोदरेज इंटेरियो एक भरोसेमंद ब्रांड है. यह टिकाऊ चेयर देता है. इसकी कीमत 8,000 से 20,000 रुपये के बीच है.
इनोविन सस्ती और हल्की चेयर बनाता है जो रिमोट वर्क के लिए अच्छी है और इसकी कीमत 6,000 से 15,000 रुपये तक है.