04 Feb 2025
satish vishwakarma
फैशन और स्टाइल में जब बात फॉर्मल या सेमी-फॉर्मल वियर की आती है, तो सूट, ब्लेजर और कोट जैसे आउटफिट सबसे पहले दिमाग में आते हैं. कई बार लोग इन तीनों में फर्क नहीं समझ पाते. चलिए जानते हैं कि इन तीनों में क्या फर्क है.
ऑफिस मीटिंग हो या फिर पार्टी, शादी या कोई दूसरा फंक्शन, पुरुषों के लिए सूट, कोट या फिर ब्लेजर से बेहतर ऑप्शन कोई नहीं हो सकता.
सूट एक कंप्लीट फॉर्मल आउटफिट होता है, जिसमें मैचिंग जैकेट और पैंट होते हैं. यह ऑफिस वियर, कॉर्पोरेट मीटिंग या फिर दूसरे फॉर्मल इवेंट्स में पहनने के लिए परफेक्ट माना जाता है. इसमें मैचिंग की पैंट भी शामिल होती है.
सूट को अक्सर शर्ट, टाई और फॉर्मल शूज के साथ पहना जाता है. यह आमतौर पर गाढ़े रंगों का होता है. इसे टेरीकॉट, वूलेन टेक्सटाइल आदि से बनाया जाता है
ब्लेजर को अनऑफिशियली पहना जा सकता है, जैसे किसी फंक्शन या फिर पार्टी वगैरह में. खास बात यह है कि ब्लेजर पहनने के लिए मैचिंग पैंट होना जरूरी नहीं है. इसे आप इसे जींस के साथ भी पहन सकते हैं.
यह सूट और कोट से हल्का और कैजुअल टच देने वाला होता है. इसमें ब्राइट और बोल्ड कलर्स ज्यादा देखने को मिलते हैं. ब्लेजर लिनेन, कॉटन या फिर कॉर्डरॉय के भी बनते हैं.
कोट एक विंटरवेयर आउटफिट है, जिसे ठंड से बचाव के लिए पहना जाता है. यह सूट और ब्लेजर से लंबा होता है और इसे कैजुअल कपड़ों के ऊपर भी पहना जा सकता है. कोट का फैब्रिक मोटा होता है, जो गर्मी देता है. यह घुटनों तक या फिर उससे लंबा भी हो सकता है.