MRF से विराट कोहली की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप

08 March 2025

Pradyumn Thakur

किंग कोहली को भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में लोग जानते है. ऐसे में उनके फैन फॉलोइंग कि कमी नहीं है. ऐसे में आइए जानते है कि MRF से विराट कोहली कितनी कमाई करते है.

किंग कोहली

विराट कोहली और MRF टायर ने साल 2015 में एक समझौता किया था. इस समझौते में विराट को हर साल 8 करोड़ रुपये मिलते थे.

MRF टायर

बाद में MRF ने विराट कोहली की प्रभाव को समझते हुए इसे बढ़ा दिया. अब विराट को MRF टायर को एंडोर्स करने के लिए 12.5 करोड़ रुपये मिलते हैं.

इतना मिलता पैसा

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 264 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

तीसरे सबसे ज्यादा फॉलोअर वाला एथलीट

विराट कोहली न केवल क्रिकेट के कारण फेमस हैं, बल्कि उनके द्वारा अपनाए गए ब्रांड्स के लिए भी फेमस है.

इसलिए भी फेमस है कोहली

विराट कोहली के पास One8 और WROGN नामक ब्रांड हैं. One8 एक स्पोर्ट्स वियर ब्रांड है जिसे विराट ने शुरू किया था.

One8 और WROGN

साल 2017 में विराट ने PUMA के साथ एक डील की थी. इस डील के तहत उनका स्पोर्ट्स वियर ब्रांड One 8 PUMA के साथ मिलकर काम करता है.

PUMA