बन जाएंगे दौलतमंद, हर्ष गोयनका ने बताए 6 आसान नियम

15 March 2025

Satish Vishwakarma

हर कोई आर्थिक रूप से सुरक्षित और संपन्न बनना चाहता है, लेकिन सही दिशा में कदम उठाना जरूरी है. जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका ने हाल ही में कुछ ऐसे गोल्डन रूल्स साझा किए हैं, जिन्हें अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकता है.

इकोनॉमिक स्टेबिलिटी है जरूरी

अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो सिर्फ महंगी चीजें खरीदने की बजाय उन संपत्तियों में निवेश करें जो आपकी आमदनी बढ़ाने में मदद करें. जमीन, दुकान या किराए पर दी जाने वाली प्रॉपर्टी जैसी चीजें समय के साथ आपकी आय का एक स्थायी सोर्स बन सकती हैं.

ऐसी संपत्ति जिससे आमदनी बढ़े

धनवान बनने के लिए यह भी जरूरी है कि आप जितना कमाते हैं, उससे कम खर्च करें. यह नियम बहुत आसान लगता है, लेकिन इसे अमल में लाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता.

जितना कमाते हैं, उससे कम खर्च करें

 अगर आप अपनी पूरी कमाई खर्च कर देंगे, तो किसी भी आपात स्थिति के लिए आपके पास कुछ नहीं बचेगा. इसलिए बचत को प्राथमिकता दें और अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें.   

इमरजेंसी में पैसा बचे

सिर्फ कमाने से आप अमीर नहीं बन सकते, बल्कि सही तरीके से पैसा बचाने और निवेश करने की आदत डालनी होगी. हर महीने अपनी कमाई का एक हिस्सा अलग रखें और उसे ऐसे निवेश में लगाएं, जिससे आपको भविष्य में फायदा मिले.

सही तरीके से पैसा खर्च 

अगर आप पैसे के खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो फाइनेंशियल लिट्रेसी बढ़ाना बहुत जरूरी है. यह समझना कि पैसा कैसे काम करता है, आपको बेहतर निर्णय लेने में मदद करेगा.

फाइनेंशियल लिट्रेसी बढ़ाएं

पैसा कमाने के लिए सिर्फ एक ही साधन पर निर्भर न रहें, बल्कि नए अवसरों की तलाश करें. किसी भी सफल व्यक्ति की खासियत यही होती है कि वह मौके को पहचानकर उस पर काम करता है.

नए अवसरों की तलाश करें

अंत में, हर्ष गोयनका का मानना है कि हमें सिर्फ पैसे कमाने के लिए नहीं, बल्कि सीखने और खुद को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए. जब आप अपने ज्ञान और कौशल को निखारेंगे, तो पैसा अपने आप आएगा

पैसे के लिए नहीं, सीखने के लिए काम करें