30 Oct 2024
Pradyumn Thakur
देशभर में इंटरनेट डाटा के इस्तेमाल भारी बढ़ोतरी आई है. हर वक्त किसी न किसी तरीके से इंटरनेट कंज्यूम करते है.
मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स के अनुसार भारतीय प्रति व्यक्ति प्रति महीनें 24.1 गीगाबाइट (जीबी) डेटा का इस्तेमाल करते है.
अगर आपके इंटरनेट का डेली लिमिट खत्म हो जाता है तो इन तरीकों से कम पैसे में इंटरनेट डाटा खरीद सकते है.
अगर आपके सिम कार्ड में कोई भी एक्टिव प्लान है तो महज 26 रुपये में 2 GB, 28 दिनों के लिए पा सकते है.
अगर आपके पास Airtel की सिम कार्ड है तो आप एग्जिस्टिंग प्लान के साथ महज 51 रुपये में 3GB डाटा के हकदार होंगे.
वहीं वोडाफोन आइडिया सिम कार्ड धारकों को महज 26 रुपए में 1.5 GB डाटा 1 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा.
ये ऐड ऑन डाटा पैक एग्जिस्टिंग प्लान या एक्टिव प्लान के लिए ही अवेलेबल है. ऐसे में आप इसका लाभ उठा सकते है.