210 रुपये के निवेश में मिलेगी 5000 रुपये की मंथली पेंशन, जानें कौन सी है धांसू स्कीम

4 Oct 2024

DEVESH PANDEY

अटल पेंशन की योजना के तहत के 18 से 60 उम्र के बीच में रहने वाले लोग 210 रुपये महीने का इन्वेस्ट करके रिटायरमेंट के बाद 5000 रुपये महीने की पेंशन पा सकते हैं.

कौन सी है स्कीम

यह भारत सरकार की ओर से चलाई गई स्कीम है. इस स्कीम के तहत 210 रुपये हर महीने जमा करने पर 60 साल बाद यानी रिटायरमेंट के बाद 5000 रुपये की पेंशन मिलेगी.

गारंटीड पेंशन

इसमें 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है. जब वह 60 साल का होगा तो उसे पेंशन दी जाएगी.

इसमें शामिल होने की योग्यता

इस स्कीम के तहत आप जितनी जल्दी निवेश शुरू कर देंगे. आपको उतना ही ज्यादा लंबा प्रीमियम मिलेगा.

कम उम्र से निवेश से ज्यादा फायदा

इस स्कीम में उम्र के हिसाब से प्रीमियम रेंज भी अलग-अलग होती है. इसमें 18 से 30 साल बीच के लोगों के लिए 210 से 582 रुपये और 31 से 40 साल के बीच के लोगों के लिए 630 रुपये से 1454 रुपये का प्रीमियम लगता है.

प्रीमियम रेंज

इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए किसी बैंक में सेविंग बैंक खुलवाना होगा. बैंक में अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरना होगा. वेरीफिकेशन के बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.

स्कीम में कैसे अप्लाई करें

इस योजना के तहत रकम किस्तों में मिलती है. इसमें महीने में पेंशन मिलती है. लमसम यानी एकमुश्त पेंशन की सुविधा नहीं है.

किस्तों में मिलती है रकम