रिटायर होने के बाद चौड़े होकर जिएंगे आप, आजमा लें ये 6 तरीके

27 Sep 2024

DEVESH PANDEY

अगर आप रिटायरमेंट के बारे में सोच रहें हैं तो पहले अपनी फाइनेंशियल जरूरतों को क्लियर कर लें, उसी हिसाब से फिर सेविंग्स करें. एनपीएस के तहत आप अकाउंट ओपन करा के निवेश कर सकते हैं.

अपनी जरूरतों को समझें

कंपाउंडिंग ब्याज आपके सेव किए गए पैसे के बढ़ा सकता है. इसलिए रिटायर होने से पहले इसके बारे में जानकारी कर लें. इससे आप एनपीएस में ठीक तरीके से निवेश कर पाएंगे.

कंपाउंडिंग ब्याज के बारे में समझें

आप अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग जल्दी शुरू कर देंगे तो इससे फायदा होगा, जितनी जल्दी निवेश करेंगे उतना ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा.

जल्दी शुरुआत करें

अगर आप रिटायरमेंट के बाद के लिए पैसे बचा रहे हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि पैसों का निवेश एनपीएस अकाउंट में करते रहें, उसे बंद न करें.

निवेश करना जारी रखें

NPS के अकाउंट दो प्रकार के होते हैं. टियर 1 और टियर 2. रिटायरमेंट प्लान के लिए टियर 1 अकाउंट खुलावाना जरूरी है.

अपने अकाउंट के बारे में जानें

आप एनपीएस के तहत अपना निवेश प्लान चुन सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी फाइनेंशियल जरूरतों और रिस्क क्षमताओं के हिसाब से पेंशन फंड चुन सकते हैं.

अपने निवेश का ऑप्शन चुनें