1 महीने में दुरुस्‍त होगा क्रेडिट स्‍कोर, करें ये उपाय

08 Jan

SATISH VISHWAKARMA

क्रेडिट कार्ड स्कोर, जिसे आमतौर पर सिबिल स्कोर कहा जाता है, लोन अप्रूवल में एक अहम भूमिका निभाता है. पर्सनल लोन हो या कोई दूसरा, क्रेडिट स्कोर सही होना जरूरी है. आइए जानते हैं सिर्फ1 महीने में कैसे अपने क्रेडिट कार्ड स्कोर कैसे दुरुस्त किया जाए. 

क्रेडिट कार्ड स्कोर

अपने सभी बिलों का पेमेंट टाइम पर करें, चाहे वह लोन की EMI हो या कोई बिल. समय पर भुगतान से क्रेडिट स्कोर पर पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है.    

बिल पेमेंट में देरी न करें  

अपने क्रेडिट कार्ड की उपयोग सीमा को उसकी कुल क्रेडिट सीमा के 30% से कम रखें. जैसे की आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर 1,00000 रुपये का है, तो उसमें से 30,000 रुपये से ज्यादा खर्च न करें.   

 उपयोग को 30% से कम रखें

टाइम पर बिल पेमेंट और कम क्रेडिट उपयोग करने से बैंक आपकी क्रेडिट सीमा बढ़ाने के लिए तैयार हो सकते हैं. 

हाई क्रेडिट लिमिट का लाभ उठाएं  

एकमुश्त राशि जमा करके कैश-बैक्ड क्रेडिट कार्ड का आप्शन चुने. इससे आपको यह रीपेमेंट की गारंटी देता है और आपके क्रेडिट स्कोर को तेजी से सुधारने में मदद करता है.

कैश-बैक्ड क्रेडिट कार्ड

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की नियमित जांच करें. साथ ही किसी गलती को तुरंत ठीक करवाने के लिए बैंक से संपर्क करें.  

क्रेडिट रिपोर्ट ट्रैक करें  

30 दिनों में अपने क्रेडिट कार्ड स्कोर को सुधारने के लिए अनुशासन जरूरी है.  इन उपायों को अपनाकर आप 30 दिनों में अपने स्कोर को बेहतर बना सकते हैं. 

क्या है जरुरी