23 Sep 2024
Pradyumn Thakur
Gmail स्टोरेज भरने की समस्या से आप में से कई लोग जूझ रहे होंगे. ऐसे में आईए जानते है कि इससे छुटकारा कैसे पाएं.
एक तरीका तो ये हो सकता है कि Google Gmail, Google Drive और Google Photos पर 15 GB तक का निःशुल्क स्टोरेज दिया जाता है. लेकिन यह भी कुछ ही वक्त में भर जाता है.
एक्स्ट्रा स्पेस के लिए मासिक प्लान भी ले सकते है, जिसके साथ 100GB के लिए 130 रुपये से हर महीने चुकाना होता है. हालांकि कई लोग स्टोरेज खरीदने के बजाए स्टोरेज खाली करने के लिए फाई डिलीट कर देते है.
स्पैम या अनवान्टेड ईमेल को एक बार में ही डिलीट कर सकते है. इनबॉक्स/सोशल/स्पैम फोल्डर या उस फोल्डर पर जाएं जहां से आप ईमेल हटाना चाहते हैं.
इसके बाद ऊपर बाईं ओर नीचे तीर पर क्लिक करें. उन ईमेल को सेलेक्ट करें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं.
इसके बाद हटाएं पर क्लिक करें. इसके ठीक बाद ही मैसेज ट्रेस फोल्डर में चला जाएगा.
बड़ी फ़ाइलों वाले ईमेल को हटाने के लिए सर्च बॉक्स में, टाइप करें - has:attachment bigger:10M
उन ईमेल का सेलेक्ट करें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं और फिर डिलीट पर क्लिक करें. बाईं ओर मेनू और फिर ट्रैश पर क्लिक करें. इसके बाद 'इम्पटी ट्रैश' पर क्लिक करें.