आपका टीवी बन जाएगा कंप्यूटर, ये हैं 7 तरीके

2 March 2025

Satish Vishwakarma

आज के डिजिटल युग में स्मार्ट टीवी को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करना बेहद आसान है. ऐसे में अगर आपके पास एक स्मार्ट Tv है, तो आज आपको 7 तरीके बताएंगे कि कैसे आप अपने टीवी को कंप्यूटर में कन्वर्ट कर सकते हैं.  

TV को कंप्यूटर में कन्वर्ट करने का तरीका

अगर आपके पास डेस्कटॉप या लैपटॉप है, तो इसे HDMI केबल की मदद से स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करें। इससे टीवी, कंप्यूटर का डिस्प्ले बन जाएगा. 

 HDMI के जरिए लैपटॉप कनेक्ट करें

अगर आप बिना किसी केबल के टीवी से कनेक्ट होना चाहते हैं, तो वायरलेस स्क्रीन मिररिंग (Miracast या Chromecast) का यूज करें. इससे आप लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन को टीवी पर देख सकते हैं.

वायरलेस स्क्रीन मिररिंग का उपयोग करें

स्मार्ट टीवी में USB या ब्लूटूथ कीबोर्ड और माउस कनेक्ट करके इसे कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. 

स्मार्ट tv में कीबोर्ड और माउस जोड़ें

अधिकतर Smart Tv में इनबिल्ट वेब ब्राउजर होते हैं, जिनका उपयोग Internet Surfing, Video Streaming और डॉक्यूमेंट एडिटिंग के लिए किया जा सकता है. 

वेब ब्राउजर और ऐप्स का करें इस्तेमाल

अगर आप कहीं और बैठे अपने ऑफिस या पर्सनल कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते हैं, तो TeamViewer, AnyDesk जैसे रिमोट एक्सेस टूल्स का उपयोग करें. 

स्क्रीन शेयरिंग और रिमोट एक्सेस टूल्स का उपयोग करें

आप अपने टीवी पर Kodi, Plex या VLC जैसे ऐप्स इंस्टॉल करके इसे एक मल्टीमीडिया सेंटर में बदल सकते हैं और हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं.

स्मार्ट टीवी को मीडिया सेंटर बनाएं