ट्रंप के आगे झुके जेलेंस्की, शुक्रवार को साइन करेंगे मिनरल डील, जानें क्या हो सकती हैं शर्तें

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को वाशिंगटन में एक समझौते पर साइन करेंगे, जिससे अमेरिका को यूक्रेन के दुर्लभ खनिज संसाधनों तक विशेष पहुंच मिलेगी. इस समझौते के तहत, एक निवेश फंड बनाया जाएगा, जिसमें यूक्रेन अपनी खनिज, तेल और गैस से होने वाली 50% आय का योगदान देगा.

शुक्रवार को राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की और राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन में इस डील पर साइन करेंगे Image Credit: TV9 Bharatvarsh

US-Ukraine Mineral Deal: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे . इस दौरान रेयर मिनरल से संबंधित एक डील साइन किया जाएगा, जिससे अमेरिका को यूक्रेन के रेयर मिनरल रिसोर्सेस तक पहुंच मिलेगी . यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल ने बताया कि इस डील के तहत एक ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड बनाया जाएगा, जिसे अमेरिका और यूक्रेन बराबरी के आधार पर मैनेज करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद से ही यूक्रेन के साथ इस तरह की डील पर दबाव बना रहे थे . पहले $500bn कीमत की डील का प्रस्ताव था, जिसे जेलेंस्की ने खारिज कर दिया था . लेकिन अब उन्होंने बदलाव के साथ इसपर अपनी सहमति दे दी है .

क्या हैं समझौते की शर्तें?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के तहत एक ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड बनाया जाएगा, जिसका प्रबंधन अमेरिका और यूक्रेन बराबरी के आधार पर करेंगे. यूक्रेन अपनी मिनरल, तेल और गैस से होने वाली 50 फीसदी इनकम इस फंड में डालेगा और यह फंड यूक्रेन के पुनर्निर्माण में निवेश करेगा. अमेरिका को इस फंड में अधिकतम हिस्सेदारी मिल सकता है , लेकिन उसका पूरा कंट्रोल नहीं होगा.

क्या अमेरिका देगा सुरक्षा गारंटी?

राष्ट्रपति जेलेंस्की चाहते हैं कि अमेरिका इस समझौते के साथ सुरक्षा गारंटी भी दे , लेकिन अमेरिका ने अभी तक इस पर सहमति नहीं दी है. जेलेंस्की का कहना है कि बिना सुरक्षा गारंटी युद्धविराम और शांति संभव नहीं होगी. वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि यूक्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूरोप को उठानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 500 अरब डॉलर मदद की कीमत चुकाएगा यूक्रेन! ट्रंप ने मांग लिया सबसे बड़ा ‘खजाना’

यूक्रेन के पास कौन-कौन से मिनरल हैं?

यूक्रेन में दुनिया के 5 फीसदी महत्वपूर्ण रेयर मिनरल मौजूद हैं, जिनमें 19 मिलियन टन ग्रेफाइट , जो इलेक्ट्रिक वाहन बैटरियों में उपयोग होता है . टाइटेनियम, लिथियम और दुर्लभ खनिजों का विशाल भंडार, जिनका उपयोग हथियार, पवन टरबाइन और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में किया जाता है शामिल है. हालांकि, रूस ने यूक्रेन के कुछ प्रमुख मिनरल क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है , जिनकी अनुमानित कीमत $350 बिलियन बताई जा रही है.

कब होगा डील पर साइन?

शुक्रवार को राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की और राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन में इस डील पर साइन करेंगे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में ज़ेलेन्स्की अमेरिका के लॉन्ग-टर्म सपोर्ट पर स्पष्टता मांगेंगे. वह ट्रंप से गारंटी चाहते हैं कि अमेरिका भविष्य में भी यूक्रेन को सैन्य और अन्य सहायता प्रदान करता रहेगा.