अमेरिकी शेयर बाजार में बहार, Nasdaq पहली बार 20,000 पार

टेक स्टॉक्स पर आधारित अमेरिकी शेयर बाजार का इंडेक्स नैस्डैक पहली बार 20,000 पार हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से अमेरिकी बाजार में बहार है.बुधवार की तेजी के पीछे महंगाई के आंकड़ों को माना जा रहा है.

नैस्डैक में एपल और एनवीडिया जैसी कंपनियां लिस्टेड हैं Image Credit: Money9

गुरुवार को अमेरिका में महंगाई का डाटा सामने आया. श्रम विभाग की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) नवंबर में सालाना आधार पर बढ़कर 2.7 फीसदी हो गया है, जो अक्टूबर में 2.6 फीसदी था. इस खबर के सामने आने के बाद से अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया है. अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स एसएंडपी 500 में 0.77 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट में 1.48 फीसदी का उछाल आया है.

इस साल टेक-हेवी इंडेक्स नैस्डैक में 33% का उछाल आ चुका है. यह बेंचमार्क एसएंडपी 500 और ब्लू-चिप डाउ जॉन्स से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, क्योंकि एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल सहित प्रौद्योगिकी मेगाकैप्स कंपनियों के शेयरों में लगातार उछाल आ रहा है.

ब्याज दरों में कमी की उम्मीद बढ़ने से नैस्डैक बुधवार को पहली बार 20,000 अंक के पार पहुंच गया. अमेरिकी बाजार को डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद इन कंपनियों को कई तरह के नियमों में ढील मिलने की भी उम्मीद है. अमेरिकी निवेशक खासतौर पर आने वाली तिमाहियों में एआई आधारित कंपनियों की आय में वृद्धि पर दांव लगा रहे हैं. यही वजह है कि टेक हेवी इंडेक्स दूसरे इंडेक्स की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है.

नैस्डैक इस साल अब तक 33 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. बेंचमार्क S&P 500 और ब्लू-चिप डाउ से बेहतर प्रदर्शन किया है, क्योंकि इसमें Nvidia, Microsoft और Apple जैसी तीन मेगाकैप कंपनियों हैं, जिनका मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है. नवंबर की शुरुआत में पहली बार सूचकांक 19,000 अंक पर पहुंचा था, जब डोनाल्ड ट्रंंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी.

इसके बाद से ही अमेरिकी इक्विटी बाजार मे तेजी का रुख बना हुआ है. बुधवार को इस रुख को महंगाई के आंकडे़ के आधार पर ब्याज दर में कटौती से मजबूती मिली है.