एलन मस्क के नेट वर्थ में दिखा भारी उछाल, ट्रंप की जीत के बाद इतनी बढ़ी संपत्ति

एलन मस्क का नेट वर्थ पिछले कुछ दिनों में काफी ज्यादा बढ़ा है. माना जा रहा है कि इसके पीछे मस्क का ट्रंप को समर्थन है. इससे इतर टेस्ला के शेयर में भी काफी इजाफा देखा गया है.

एलन मस्क की कुल संपत्ति में हुआ इजाफा Image Credit: @Tv9

टेस्ला, स्टारलिंक और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के पास दुनिया के सबसे रईस आदमी का तमगा पहले से था. हालांकि, ट्रंप की जीत के बाद उनकी नेट वर्थ में उछाल आया है. फोर्ब्स के अनुसार, मस्क का नेट वर्थ 334.3 बिलियन डॉलर हो गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद मस्क के नेट वर्थ में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है.

मस्क की संपत्ति में हुआ इजाफा

फोर्ब्स के मुताबिक शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बंद होने पर मस्क की कुल संपत्ति 321.7 बिलियन डॉलर थी. इसमें 7 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई क्योंकि टेस्ला के शेयर 3.8 फीसदी बढ़कर 3.5 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर 352.56 बिलियन डॉलर की प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मस्क की जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI का वैल्यूएशन 50 बिलियन डॉलर तक बढ़ गया है. इस बढ़ोतरी के बाद मस्क की नेट वर्थ 13 बिलियन डॉलर और बढ़ गई है जिससे उनकी कुल संपत्ति 334.3 बिलियन डॉलर हो गई. मस्क के पास AI कंपनी का 60 फीसदी हिस्सा है.

चुनाव के दिन से अब तक बढ़ी इतनी संपत्ति

टेस्ला के शेयरों में 40 फीसदी की वृद्धि हुई है जिसके बाद मस्क की संपत्ति चुनाव के बाद की तुलना में लगभग 70 बिलियन डॉलर अधिक हो गई है. ट्रंप की अचानक हुई वृद्धि का मुख्य कारण राष्ट्रपति चुनाव को माना जा रहा है. ट्रंप के साथ मस्क की अच्छी साझेदारी के कारण निवेशकों का विश्वास बढ़ा है. इस साल की शुरुआत में मस्क ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था. यहां तक की मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार में 100 मिलियन डॉलर से अधिक का डोनेशन दिया था. मस्क की संपत्ति का दूसरा स्रोत SpaceX में उनकी 42 फीसदी हिस्सेदारी है. जून के टेंडर ऑफ में उनकी हिस्सेदारी का वैल्यू 210 बिलियन डॉलर था.