सेबी ने एक बार फिर से केतन पारेख को मार्केट से बैन कर दिया है. इससे पहले भी पारेख को प्रतिबंधित किया गया था. केतन पारेख कई नंबरों का इस्तेमाल फ्रंट-रनर (FR) संस्थाओं को ट्रेडिंग निर्देश देने के लिए कर रहा था, लेकिन वही नंबर सेबी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो गए.