बुधवार को एशियाई करेंसी में सिंगापुर डॉलर और थाईलैंड की भात में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, जबकि मैक्सिकन पेसो अपने दो साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया. थाईलैंड की भात 1.9 प्रतिशत गिरकर दो महीने के निचले स्तर पर आ गई है, जो फरवरी के बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की वापसी की खबर ने ईरान के रियाल में भूचाल ला दिया है.