26 दिसंबर को भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुए. आखिरी सत्र यानी मंगलवार 24 दिसंबर को सेंसेक्स 78,472.87 अंक पर बंद हुआ. वहीं, गुरुवार को 78,472.48 यानी 0.00 फीसदी के बदलाव के साथ 0.39 अंक की कमी के चलते लाल निशान में बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 22.55 अंक यानी 0.1% की बढ़त के साथ 23,750.20 अंक पर हरे निशान में बंद हुआ.