वित्त वर्ष 2025 के दौरान देश की अर्थव्यवस्था (GDP) करीब 6.5 फीसदी की गति से बढ़ने का अनुमान है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी के अनुमान से फिसलकर 5.4 फीसदी रही. इस गिरावट के बाद भी मंत्रालय रियल जीडीपी ग्रोथ के 6.5 फीसदी तक रहने को लेकर आश्वस्त है. मंत्रालय ने समीक्षा रिपोर्ट में इसकी एक बड़ी वजह बताई है.