बीते दिन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट (India Cement Limited) के सीईओ और एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया. इंडिया सीमेंट पर अब कुमार मंगलम बिड़ला की अगुवाई वाले अल्ट्राटेक ने अधिग्रहण कर लिया है. कभी सीमेंट कारोबर के बादशाह रहे श्रीनिवासन को आखिर क्यों अपनी पिता की बनाई कंपनी से बाहर निकलना पड़ा.