प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जर्मनी के स्टटगार्ट शहर में आयोजित News9 Global Summit को संबोधित किया. भारत को जर्मनी का भरोसेमंद साझेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि जर्मनी का 'फोकस ऑन इंडिया' दस्तावेज इस बात की पुष्टि करता है कि दुनिया भारत को एक 'स्ट्रैटेजिक और टेक्नोलॉजिकल हब' के रूप में देख रही है. जानते हैं 'फोकस ऑन इंडिया' क्या है और जर्मनी ने इसमें भारत के बारे में क्या कहा है?