NSE के आंकड़ों मुताबिक नवंबर में 35 लाख से ज्यादा नए निवेशक शेयर बाजार से जुड़े. इस तरह NSE के साथ रजिस्टर्ड कुल निवेशकों की संख्या 10.85 करोड़ हो गई है. अक्टूबर में यह संख्या 10.5 करोड़ रही. बाजार में सबसे ज्यादा 1.8 करोड़ रजिस्टर्ड इन्वेस्टर महाराष्ट्र के निवासी हैं. वहीं, 1.2 करोड़ के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है. NSE की रिपोर्ट में निवेशकों से जुड़े कई दिलचस्प तथ्य बताए गए हैं.