सरकारी बैंकों कर्मचारियों की लेट-लतीफ और कामकाज की सुस्ती की समस्या को दिखाते हैं. सरकार और बैंकों के शीर्ष अधिकारी कई बार स्वीकार कर चुके हैं. अब माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की "नकारा" बैंक कर्मियों पर नजर टेढ़ी हो गई है. जानते हैं वित्त मंत्रालय ने इस मामले में क्या कहा है?