Transrail Lighting एक ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है. यह कंपनी बांग्लादेश, केन्या, तंजानिया, नाइजर, नाइजीरिया, माली, कैमरून, फिनलैंड, पोलैंड और निकारागुआ सहित 58 देशों में काम करती है. वित्त वर्ष 24 में इसका नेट प्रॉफिट बढ़कर 233.2 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 107.6 करोड़ रुपये था.