ईरान ने इजरायल पर दागीं 100 से ज्यादा मिसाइलें, अमेरिकी शेयर बाजार थर्राया..तेल के दामों में उछाल

ईरान ने इजरायल पर दागीं 100 से ज्यादा मिसाइलें, अमेरिकी शेयर बाजार थर्राया..तेल के दामों में उछाल

इजरायल के लेबनान पर हमलों के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला कर पश्चिम एशिया में हालत को और नाजुक बना दिया है, इसका असर अमेरिकी शेयर बाजार पर देखने को मिला है. बुधवार को भारतीय बाजार तो बंद है, लेकिन यह सँघर्ष आगे बढ़ता है. तो अगले कारोबारी सत्र में भारतीय बाजारों पर भी नकारात्मक प्रभाव दिख सकते है. अमेरिकी शेयर बाजार लाल के निशान पर है. Dow Jones में आज 238.99 अंक पर है. इसमें 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह 42,072.32 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. साथ ही S&P 500 देखें तो यह 62.79 अंक या 1.06 फीसदी टूट गया है. इसके साथ ही 5,699.69 के स्तर पर है. Nasdaq की बात करें तो इसमें 1.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. यह 17,864.49 के पर है.