Tesla EV की सालाना सेल्स में बड़ी गिरावट आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक दशक में पहली बार टेस्ला ईवी की सेल्स में गिरावट आई है. हालांकि, मस्क ने अपने निवेशकों के साथ हुई एक बैठक में दावा किया है कंपनी 20 से 30 फीसदी तक ग्रोथ हासिल कर सकती है. बहरहाल, बड़ा सवाल यह है कि क्या टेस्ला ईवी की सेल्स घटने से दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क की बादशाहत को भी खतरा पैदा हो सकता है?