भारतीय इक्विटी बाजार के नियामक सेबी ने गुरुवार को कुख्यात ब्रोकर Ketan Parekh को शेयर बाजार से बैन कर दिया है. पारेख को सेबी की तरफ से पहले भी बैन किया गया था. 14 वर्ष के बैन के बाद पारेख फिर से बाजार में सक्रिय हुआ था.