Vodafone Idea 5G जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी मार्च में देश के 75 शहरों 5G सेवा शुरु कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक Vi के 5G प्लान अपने कॉम्पिटीटर Reliance Jio और Bharti Airtel की तुलना में 15% तक सस्ते हो सकते हैं. कंपनी के 5जी लॉन्च की यह जानकारी सिटी की एक रिपार्ट के बाद आई है, जिसमें Vi की share price मौजूदा लेवल से 68% तक उछलने का अनुमान जताया गया है.