धान काटने वाले चैन हार्वेस्टर पर इस राज्य में मिल रही है 55% सब्सिडी, किसान जल्द करें यहां आवेदन
चैन हार्वेस्टर पर सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए किसानों को आवेदन करने के साथ- साथ 2 लाख रुपये का डीडी भी बनवाना होगा. ये डीडी जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा. वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि किसानों को इस सब्सिडी वाली योजना से काफी फायदा होगा.
बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड सहित कई राज्यों में धान की कटाई शुरू हो गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने धान काटने वाले चैन हार्वेस्टर पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले में राज्य में चैन हार्वेस्टर की संख्या में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में किसान समय पर फसलों की कटाई कर पाएंगे. उन्हें मजदूरों के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. खास बात यह है कि जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को धान काटने वाले चैन हार्वेस्टर की लागत पर 55 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का ऐलान किया है. 10 नवंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख है. इसके बाद किसान सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. खास बात यह है कि आवेदन करने वाले किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. 11 नवंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. यानी जिन किसानों का नाम लॉटरी में आ जाएगा, उन्हें चैन हार्वेस्टर खरीदने के लिए लागत के ऊपर 55 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.
2 लाख रुपये का बनवाना होगा डीडी
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खास बात यह है कि चैन हार्वेस्टर पर सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए किसानों को आवेदन करने के साथ- साथ 2 लाख रुपये का डीडी भी बनवाना होगा. ये डीडी जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा. वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि किसानों को इस सब्सिडी वाली योजना से काफी फायदा होगा. उनकी इनकम में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि वे इस मशीन की मदद से फसलों की कटाई समय पर कर पाएंगे. अगर किसान इस सब्सिडी योजना के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर विजिट कर सकते हैं.
इस सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए किसान ऑनलाइन के साथ-साथ ओटीपी के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा किसान बायोमेट्रिक आधार अथेंटिकेशन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही किसान सीएससी सेंटर में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
लाभार्थियों के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- जमीन के कागजात
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर