बड़ी कंपनी की नौकरी छोड़ 26 साल के लड़के ने शुरू की ऑर्गेनिक फार्मिंग, अब हो रही बंपर कमाई
युवा किसान दर्शन राम कांतला गांव का रहने वाला है. वह अपनी 40 एकड़ जमीन पर जैविक विधि से खेती कर रहा है. खास बात यह है कि उससे गुजरात और महाराष्ट्र के किसान जुड़े हुए हैं. ये किसान दर्शन राम को ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराते हैं.
आज के युवा खेती-किसानी से दूरी बना रहे हैं. अधिकांश युवाओं की चाहत है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद बड़ी कंपनियों में मोटी सैलरी पर नौकरी लग जाए, ताकि ऐशो आराम की जिन्दगी जिया जा सके. लेकिन आज हम एक ऐसे युवा के बारे में बात करेंगे, जिसने जैविक खेती करने के लिए मुंबई की एक बड़ी कंपनी में मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी. अब ये युवा गांव में आकर जैविक विधि खेती करने के साथ-साथ पशुपालन भी कर रहा है. इससे इसे महीने में बंपर कमाई हो रही है.
दरअसल, हम जिस युवा किसान के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसका नाम दर्शन राम है. 26 साल के दर्शन राम गुजरात के वडोदरा जिले का रहने वाला है. उसने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से एमएससी की पढ़ाई की है. इसके बाद मुंबई में बड़ी कंपनी में नौकरी लग गई. लेकिन जैविक खेती करने की चाहत ने उसे मुंबई से गांव आने पर मजबूर कर दिया. ऐसे में दर्शन राम ने नौकरी छोड़ दी और गांव में आकर जैविक विधि से खेती शुरू कर दी.
40 एकड़ जमीन पर कर रहा खेती
लोकल 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दर्शन राम कांतला गांव का रहने वाला है. वह अपनी 40 एकड़ जमीन पर जैविक विधि से खेती कर रहा है. खास बात यह है कि उससे गुजरात और महाराष्ट्र के किसान जुड़े हुए हैं. ये किसान दर्शन राम को ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराते हैं. दर्शन राम के पास वडोदरा में एक आउटलेट भी हैं, जिसके माध्यम से वह ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को बेचता है. उसकी योजना आगे दूसरे शहरों में आउटलेट खोलने की है. वह भावनगर से हफ्ते में दो बार ताजी सब्जियां लाता है और इनकी फ्री होम डिलीवरी करता है. इससे उसे अच्छा मुनाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- क्या होता है अजोला, खिलाते ही पशु कैसे देने लगते हैं ज्यादा दूध, घर में इस तरह करें इसकी खेती?
कई ऑर्गेनिक चीजों की कर रहा है बिक्री
दर्शन राम की माने तो आज वह घी, शहद, तेल, गुड़, मसाले और अनाज सहित कई तरह की ऑर्गेनिक चीजों की बिक्री कर रहा है. उसका कहना है कि वह एक से डेढ़ लाख रुपये तक की ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की बिक्री कर लेता है. इससे उसे करीब 30 हजार रुपये का शुद्ध मुनाफा होता है. उसने कहा कि आगे उसकी तैयारी पूरे गुजरात में इस बिजनेस को फैलाने का है. दर्शन राम का कहना है कि इस बिजनेस में बहुत फायदा है. युवाओं को इसमें जरूर आना चाहिए.
ये भी पढ़ें- गेहूं- आलू के खेत में इस फसल की करें बुवाई, सुगंध से दूर भागेंगी नीलगाय, साथ में एक्स्ट्रा कमाई भी