20 हजार के निवेश से चमक गई किस्मत, अब ऐसे कर रहे 4 से 5 लाख रुपये की कमाई
किसान रामगोपाल कच्चा आंवला के साथ-साथ आंवले का अचार, आंवले की कैंडी और आंवले का मुरब्बा बेचकर भी अच्छा पैसा कमा लेते हैं. रामगोपाल के अनुसार दूसरी बागवानी फसलों की कटाई करने के बाद तुरंत बेचना पड़ता है. लेकिन आंवले के साथ ऐसा नहीं है.
लोगों को लगता है कि खेती में कोई कमाई नहीं है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. देश में कई ऐसे पढ़े-लिखे युवा हैं, जो कुछ हजार रुपये निवेश कर खेती से साल में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें पुरस्कार भी मिल चुके हैं. आज हम एक ऐसे ही शख्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी बागवानी से किस्मत चमक गई. आज वे दूसरे के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं. पढ़- लिखे युवा भी उनसे खेती की बारीकी सीख रहे हैं.
दरअसल, हम जिस शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनका नाम रामगोपाल गुप्ता है. वे मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं. उन्हें खेती के लिए मिलेनियर फार्मर्स अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. किसान रामगोपाल की आंवले की खेती से किस्मत चमक गई है. वे आंवला बेच कर साल में 4 से 5 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें खेती में बहुत ज्यादा निवेश नहीं करना पड़ा. महज कुछ हजार रुपये इन्वेस्ट कर वे साल में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
साल 2009 में शुरू की आंवले की खेती
नवभारत टॉइम्स के मुताबिक, रामगोपाल गुप्ता खेती में नए-नए प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं. भौंती गांव के रहने वाले गुप्ता ने साल 2009 में उन्होंने आंवले की खेती शुरू की. उन्होंने 3 बीघे में करीब 200 आंवले के पौधे लगाए. खास बात यह है कि आंवले की खेती करने के लिए उन्हें पौधे खरीदने नहीं पड़े थे. तब राज्य सरकार ने उन्हें फ्री में आंवले के पौधे दिए थे. लेकिन पौधे की देखरेख पर उन्हें 20 हजार रुपये के करीब खर्च करने पड़े. रोपाई करने के 2 साल बाद पौधों पर फल आने लगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में आज से शुरू हुई धान की खरीद, किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस
40 से 50 साल तक मिलेगा उत्पादन
हालांकि, शुरुआत में पैदावार कम होती थी. लेकिन पिछले कई साल से वे आंवला बेचकर साल में 4 से 5 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं. उनका कहना है कि आंवले के पेड़ 40 से 50 साल तक फल देते हैं. यानी आंवले की खेती एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी खेती शुरू करने पर घर बैठ-बैठे 40 से 50 साल तक कमाई होगी.
आंवले के खेत में करें इनकी खेती
रामगोपाल गुप्ता की माने तो किसान आंवले के बाग में दूसरे फलों के पौधे भी लगा सकते हैं. साथ ही सब्जियों की भी खेती कर सकते हैं. अगर किसान चाहें, तो आंवले के बाग में फूल, अमरूद और आम के पौधे लगा सकते हैं. यानी किसान एक साथ कई फसलें उगा सकते हैं. उनकी माने तो इस तरह किसान आंवला के अलावा आम, अमरूद और सब्जी बेचकर साल में 7 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
आंवला उत्पाद बेचकर भी कमाई
रामगोपाल कच्चा आंवला के साथ-साथ आंवले का अचार, आंवले की कैंडी और आंवले का मुरब्बा बेचकर भी अच्छा पैसा कमा लेते हैं. रामगोपाल ने बताया कि दूसरी बागवानी फसलों की कटाई करने के बाद तुरंत बेचना पड़ता है. लेकिन आंवले के साथ ऐसा नहीं है. अगर मार्केट में कच्चे आंवला का रेट कम होता है, तो उसे सूखाकर आप आयुर्वेदिक स्टोर पर भी बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- MP सहित इन राज्यों में MSP पर हो रही सोयाबीन की खरीद, अब तक 4 लाख टन खरीदा गया अनाज