21 नवंबर को दिल्ली में होगी ब्रांड नंदिनी की एंट्री, इन डेयरी कंपनियों की बढ़ेगी टेंशन!

कंपनी ने पहले प्रयोग के तौर पर दूध उत्पादों को कर्नाटक से नई दिल्ली पहुंचाया था, ताकि उनकी शेल्फ लाइफ का परीक्षण किया जा सके. केएमएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा कि प्रयोग के तौर पर, हमने इन डेयरी उत्पादों को सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचाया, जिसमें हमें 56 घंटे लगे.

दिल्ली में नंदिनी की दस्तक. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

कर्नाटक के घरेलू डेयरी ब्रांड नंदिनी की दिल्ली के डेयरी मार्केट में एंट्री होने वाली है. 21 नवंबर से दिल्ली में नंदिनी ब्रांड की मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि दिल्ली में एंट्री के साथ ही नंदिनी की उत्तर भारत के राज्यों में दस्तक हो जाएगी. अभी तक नंदिनी के मिल्क प्रोडक्ट्स तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र में उपलब्ध हैं. वहीं, जानकारों का कहना है कि नंदिनी की दिल्ली में एंट्री से मदर डेयरी और अमूल जैसे ब्रांडों के लिए एक नया कॉम्पीटीटर मिल जाएगा.

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में ब्रांड नंदिनी लॉन्च करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब नंदिनी दिल्ली के बाजार में प्रवेश करेगी. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) के प्रबंध निदेशक एमके जगदीश ने कहा कि 21 नवंबर से नंदिनी दूध उत्पाद नई दिल्ली में उपलब्ध होंगे. हम 26 नवंबर से कर्नाटक में डोसा और इडली बैटर भी पेश कर रहे हैं.

कंपनी पहले कर चुका है ट्रायल

कंपनी ने पहले प्रयोग के तौर पर दूध उत्पादों को कर्नाटक से नई दिल्ली पहुंचाया था, ताकि उनकी शेल्फ लाइफ का परीक्षण किया जा सके. केएमएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा कि प्रयोग के तौर पर, हमने इन डेयरी उत्पादों को सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचाया, जिसमें हमें 56 घंटे लगे. हालांकि, हम गुणवत्ता बनाए रखने में कामयाब रहे. नंदिनी अब अमूल और मदर डेयरी जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेगी, जिनके पास नई दिल्ली में बाजार में अधिकांश हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- कर्ज ना के बराबर, फ्यूचर शानदार, ये AI स्टॉक्स बनाएंगे मालामाल!

टी20 विश्व कप में एनर्जी ड्रिंक पेश किया

क्रिकेट टी20 विश्व कप के दौरान, नंदिनी ने मट्ठा आधारित एनर्जी पेय ‘नंदिनी स्प्लैश’ के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के पेय बाजार में प्रवेश किया. एमके जगदीश ने कहा कि हम विश्व कप में नंदिनी को फोकस पॉइंट बनाना चाहते थे. टूर्नामेंट के दौरान अमेरिकी बाजार में मट्ठा आधारित एनर्जी पेय उपलब्ध कराए गए थे. आने वाले समये यह एक वैश्विक ब्रांड होगा. नंदिनी ने क्रिकेट विश्व कप के दौरान स्कॉटलैंड और आयरलैंड की क्रिकेट टीमों को भी प्रायोजित किया.

आलोचना का सामना करना पड़ा

वहीं, अमूल द्वारा बेंगलुरु में दही की बिक्री की घोषणा के बाद कर्नाटक में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को विधानसभा चुनावों से पहले कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने बाद में स्पष्ट किया कि अमूल कर्नाटक में नंदिनी की जगह कभी नहीं लेगा, लेकिन दोनों ब्रांड एक साथ मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए सोना से कम नहीं इस नस्ल की गायें, रोज देती हैं 18 से 20 लीटर दूध