Budget 2025: पिछले 5 बजट में केंद्र ने की कई घोषणाएं, अब किसानों की इस योजना को लेकर बढ़ी उम्मीदें

केंद्र सरकार ने कृषि उत्पादन और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पिछले 4 बजट में कई महत्वपूर्ण घोषनाएं की हैं. इससे किसानों को काफी फायदा हुआ है. फसल उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने वित्त वर्ष 2022-21 में कृषि लोन को 15 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया.

budget 2025 से किसानों की उम्मीदें. Image Credit: Freepik

खेती धीरे-धीरे बिजनेस का रूप ले रही है. इसके चलते एग्रीकल्चर सेक्टर में भी बड़े स्तर पर रोजगार पैदा होने की उम्मीदें बन रही हैं. अभी एग्रीकल्चर सेक्टर करीब 42.3 फीसदी आबादी को रोजगार दे रहा है और देश के GDP में इसकी 18.2 फीसदी हिस्सेदारी है. लेकिन इसके बावजूद भी किसान जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदा और वैज्ञानिक तकनीकों की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में किसानों को केंद्रीय बजट 2025 से बहुत उम्मीदें हैं. क्योंकि पिछले कई साल से केंद्र सरकार किसानों के लिए योजनाओं की घोषणा कर रही है.

पिछले एक दशक के दौरान एग्रीकल्चर बजट में 379 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके चलते एग्रीकल्चर बजट साल 2013-14 में 27,662.67 करोड़ से रुपये से बढ़कर 2024-25 में 1,32,469.86 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि सरकार इस आगामी बजट में भावांतर योजना के लिए आवंटन राशि बढ़ा सकती है, ताकि कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा सके. हालांकि, इसके लिए एक पायलट प्रोजेक्ट पहले से ही चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Trump 2.0: अब अमेरिका में पैदा होने वाले विदेशी बच्चों को नहीं मिलेगी नागरिकता, जानें भारतीयों पर क्या होगा असर

बजट में की गईं घोषनाएं

हालांकि, केंद्र सरकार ने कृषि उत्पादन और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पिछले 5 बजट में कई महत्वपूर्ण घोषनाएं की हैं. इससे किसानों को काफी फायदा हुआ है. फसल उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है.

  • सरकार ने वित्त वर्ष 2022-21 में कृषि लोन को 15 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया. इसके साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुविधा को पीएम-किसान के सभी लाभार्थियों तक पहुंचाया गया.
  • वित्त वर्ष 2021-22 में कृषि लोन का टारगेट बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया, ताकि पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर फोकस किया जा सके. साथ ही रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (RIDF) को भी बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये कर दिया गया. यह फंड ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उपयोग किया जाता है.
  • वित्त वर्ष 2022-23 में गेहूं और चावल की खरीद पर 1.63 करोड़ किसानों को 2.37 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट भुगतान किया गया. साथ ही केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए 1,400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. इस परियोजना से लगभग 908,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी.
  • वित्त वर्ष 2023-24 में आत्मनिर्भर क्लीन प्लांट प्रोग्राम के लिए 2,200 करोड़ रुपये और पीएसीएस के कम्प्यूटरीकरण के लिए 2,516 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.
  • वित्त वर्ष 2024-25 में 32 तरह की फसलों में से 109 बंपर उत्पादन देने वाली और जलवायु-प्रतिरोधी किस्में जारी की गईं.
    इनमें खेती की फसलें और बागवानी की फसलें शामिल हैं. इन नई किस्मों से फसलों की पैदावार बढ़ जाएगी. साथ ही फसलों के ऊपर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का भी न के बराबर असर पड़ेगा.

सब्सिडी पर इतनी फीसदी हुआ खर्च

केंद्र सरकार फर्टिलाइजर के ऊपर भी सब्सिडी के रूप में मोटी रकम खर्च कर रही है. उसने साल 2016-2017 में टोटल खर्च में 3 फीसदी फर्टिलाइजर सब्सिडी पर खर्च किया. इसी तरह साल 2024-25 में भी करीब 3 फीसदी सब्सिडी पर खर्च किए जाने की उम्मीद है. वहीं, साल 2019-20 में श्री अन्न का 20 मिलियन टन उत्पादन हुआ, जो साल 2023-24 में घटकर 17.6 मिलियन टन रह गया.

ये भी पढ़ें- अमेरिका के पास कितना तेल, जिसके दम पर ट्रंप बोल रहे ‘Drill, Baby, Drill’

भारत बना दुनिया का आठवां निर्यातक

वित्त वर्ष 2023 में निर्यात में 51.12 बिलियन डॉलर से वित्त वर्ष 2024 में 48.77 बिलियन डॉलर की गिरावट के बावजूद भारत 2023 में दुनिया का आठवां सबसे बड़ा कृषि निर्यातक देश बन गया. इसका मुख्य कारण घरेलू खाद्य सुरक्षा कारणों से चावल और गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना है.