UP में कृषि मशीनों पर बंपर सब्सिडी, फटाफट करें आवेदन, 20 दिसंबर है लास्ट डेट

सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले किसानों के लिए कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं. अगर किसान 10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाली कृषि मशीनों के लिए आवेदन करते हैं, तो एक वित्तीय वर्ष में केवल 2 मशीनों पर ही सब्सिडी मिलेगी. खास बात यह है कि किसानों को कृषि मशीनों की कीमत की अधिकतम 50 फीसदी ही सब्सिडी दी जाएगी.

कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही है सब्सिडी. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें कृषि मशीन खरीदने के लिए साहूकार ले कर्ज नहीं लेना पड़ेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में कृषि मशीनों की खरीद पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. अगर किसान सब्सिदी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं. राज्य सरकार का मानना है कि कृषि मशीनों की मदद से खेती करना आसान हो जाएगा. साथ ही समय की बचत होगी और पैदावार में इजाफा होगा. इससे किसानों को आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर होगी.

खास बात यह है कि राज्य सरकार ‘मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन और फसल अवशेष प्रबंधन योजन’ के तहत किसानों को सब्सिडी पर मशीनें दे रही है. किसान आधिकारिक वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर जाकर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 20 दिसंबर है. यानी इसके बाद किसान योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. हालांकि, सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले किसानों के लिए कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं. अगर किसान 10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाली कृषि मशीनों के लिए आवेदन करते हैं, तो एक वित्तीय वर्ष में केवल 2 मशीनों पर ही सब्सिडी मिलेगी. खास बात यह है कि किसानों को कृषि मशीनों की कीमत की अधिकतम 50 फीसदी ही सब्सिडी दी जाएगी.

कृषि ड्रोन पर भी मिलेगा अनुदान

बड़ी बात यह है कि राज्य सरकार प्रदेश में ड्रोन तकनीक को भी बढ़ावा दे रही है. वह ड्रोन खरीदने के लिए किसानों को सब्सिडी देगी. कहा जा रहा है सरकार ग्रामीण उद्यमी को कृषि डोन और उनके सहायक उपकरण खरीदने के लिए कुल कीमत पर 50 फीसदी या अधिकतम 5 लाख रुपये जो कम देय हो सब्सिडी के रूप में देगी. जबकि, एफपीओ को कृषि ड्रोन और उसके सहायक उपकरण की खरीद पर 40 फीसदी या अधिकतम 4 लाख रुपये की सब्सिडी, जो भी कम देय हो मिलेगी. सरकार को उम्मीद है कि कृषि ड्रोन की खरीद पर सब्सिडी देने से किसानों को काफी फायदा होगा. इससे वे समय पर फसलों के ऊपर कीटनाशकों का छिड़काव कर पाएंगे.

इन यंत्रों पर मिल रही सब्सिडी