केंद्र ने किसानों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, फसल बीमा के लिए बढ़ाया बजट, DAP खाद पर भी लिया ये फैसला

केंद्र सरकार ने साल के पहले दिन ही देश के करोड़ों किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. उसने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये कर दिया. खास बात यह है कि डीएपी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. डीएपी की कीमत पहले की तरह ही 1,350 रुपये प्रति बैग रहेगी.

डीएपी की कीमत में नहीं होगी बढ़ोतरी. Image Credit: AI generated

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 1 जनवरी को करोड़ों किसानों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये कर दिया है. इससे करीब 4 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ फसलों के लिए जोखिम कवरेज सुनिश्चित होगा, जिससे 2025-26 तक देश भर के किसानों को लाभ मिलेगा. वहीं, सरकार ने डीएपी खाद के ऊपर भी बड़ा फैसला लिया है.

सरकार ने बुधवार को 3,850 करोड़ रुपये तक के एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार की घोषणा की, ताकि किसानों को 50 किलोग्राम के प्रति बैग 1,350 रुपये में डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक मिलता रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में इसके ऊपर निर्णय लिया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं को बताया कि डीएपी के लिए एकमुश्त विशेष पैकेज को जनवरी-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए मंजूरी दी गई है. इस कदम का उद्देश्य किसानों को सस्ती कीमतों पर डीएपी की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करना है.

ये भी पढ़ें- कमाल के हैं ये APP, इनकी लॉन्चिंग से खेती करना हो गया आसान; मिनटों में हो जाती है मिट्टी की जांच

क्या बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

पीटीआई के मुताबिक, बुधवार को एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने 824.77 करोड़ रुपये के कोष के साथ सूचना एवं प्रौद्योगिकी के लिए कोष बनाने को भी मंजूरी दी है. इस कोष का उपयोग योजना के तहत तकनीकी पहलों जैसे यस टेक, विंड्स आदि के साथ-साथ अनुसंधान एवं विकास के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि इस कोष से योजना के कार्यान्वयन में बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी का उपयोग होगा.

डीएपी के लिए 3,850 करोड़ मंजूर

उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता और दावा गणना और निपटान भी बढ़ेगा. मंत्री ने कहा कि डीएपी उर्वरकों के लिए 3,850 करोड़ रुपये के एकमुश्त पैकेज को भी मंजूरी दी गई है. इस पैकेज से किसानों को 50 किलोग्राम का डीएपी उर्वरक 1,350 रुपये में मिलता रहेगा. सरकार के इस फैसले से देश के करोड़ों किसानों को सीधा फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- कमल उगाकर 20 लाख रुपये कमा रहा ये किसान, ऐसे बदली किस्मत