सरकार देगी किसानों को बड़ा तोहफा, सस्ती हो सकती हैं खेती-किसानी से जुड़ी ये चीजें
पिछले काफी समय से कृषि से जुड़ी चीजों पर लगने वाले जीएसटी को कम करने की मांग की जा रही है. कई किसान संगठनों ने इस संबंध में सरकार से अनुरोध किया था. अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि सरकार इसे कम करने पर विचार कर रही है. यदि जीएसटी दरों में कमी की जाती है, तो यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.

केंद्र सरकार किसानों को बड़ी राहत देने पर विचार कर रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 25 मार्च को वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि से जुड़ी चीजों (जैसे ड्रिप सिंचाई, खाद और कीटनाशक) पर जीएसटी कम करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. साथ ही, खाद्य पदार्थों पर भी जीएसटी दरों की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि समिति खाद्य क्षेत्र से संबंधित वस्तुओं पर जीएसटी दरों का आकलन कर रही है. लंबे समय से कृषि से संबंधित सामानों पर जीएसटी दरें कम करने की मांग की जा रही है.
लंबे समय से जारी है मांग
भारतीय किसान यूनियन (BKU) और अन्य किसान नेता लंबे समय से कृषि उपकरणों और अन्य आवश्यक सामानों पर लगने वाले जीएसटी को हटाने की मांग कर रहे हैं, ताकि किसानों की लागत में कमी आए और उन्हें आर्थिक लाभ मिल सके.
किसानों को होगा लाभ
अगर सरकार कृषि से जुड़ी चीजों (जैसे ड्रिप सिंचाई, खाद और कीटनाशक) पर जीएसटी कम करती है, तो यह किसानों के लिए बड़ी राहत होगी. इससे न सिर्फ उनकी आमदनी बढ़ेगी, बल्कि खेती की लागत भी कम होगी. इसके अलावा, यदि इन पर जीएसटी कम किया जाता है, तो किसान अपनी खेती को और बेहतर तरीके से संचालित कर सकेंगे और कम लागत में अधिक उत्पादन कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: प्याज निर्यात पर 20 फीसदी शुल्क हटा, किसानों को मिली बड़ी राहत, आगे कैसी होगी कीमतें?
जीएसटी के बाद कम हुआ टैक्स का बोझ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 28 फीसदी स्लैब पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने बताया कि सिर्फ 3 फीसदी वस्तुओं पर ही 28 फीसदी टैक्स लगाया जाता है, जो आम लोगों के रोजमर्रा के सामान नहीं हैं. उन्होंने जीएसटी लागू होने से पहले और बाद के कर ढांचे की भी तुलना की.
उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू होने से पहले (पुराने टैक्स सिस्टम में) औसत कर दर 15 फीसदी थी, जो अब घटकर 12.2 फीसदी रह गई है. इसके चलते जीएसटी लागू होने के बाद कर बोझ कम हुआ है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मंदिरों और गुरुद्वारों में बांटे जाने वाले प्रसाद पर जीएसटी छूट दी गई है.
Latest Stories

प्याज निर्यात पर 20 फीसदी शुल्क हटा, किसानों को मिली बड़ी राहत, आगे कैसी होगी कीमतें?

पशुपालकों के लिए बड़ी खबर, संसदीय समिति ने किसानों के हित में पेश किया रिपोर्ट; क्या अब मिलेंगे दूध के ज्यादा दाम

केंद्र ने इन दो योजनाओं का बजट बढ़ाकर किया 6190 करोड़ रुपये, पशुपालकों को होगा फायदा; बढ़ जाएगी इनकम
