इस लड्डू को खिलाने से महीने भर में गाभिन हो जाएंगी गाय-भैंस, दूध भी देने लगती हैं ज्यादा
शहरों से लेकर गांवों में तक में अधिकांश पशुपालक दूध बेच कर ही पशुओं के लिए चारे और दाने खरीदते हैं. ऐसे में अगर उनकी गाय-भैंस लंबे समय तक गर्भ धारण नहीं करती है, तो पशुपालकों की कमाई धीरे-धीरे कम होने लगती है. ऐसी स्थिति में वे पशुओं को चारा खिलाने में असमर्थ हो जाते हैं.
दुधारू पशुओं में समय पर गर्भ धारण नहीं करने की समस्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. इससे पशुपालकों को खासा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई पशुपालक तो समय पर गर्भ धारण नहीं करने वाले पशुओं को सड़कों पर छोड़ दे रहे हैं, क्योंकि वे उनके आहार का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. इससे सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन अब ऐसे पशुपालकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने ऐसा लड्डू बनाया है, जिसे खिलाने के बाद मवेशी एक महीने में गर्भ धारण कर लेंगे.
दरअसल, शहरों से लेकर गांवों में तक में अधिकांश पशुपालक दूध बेच कर ही पशुओं के लिए चारे और दाने खरीदते हैं. ऐसे में अगर उनकी गाय-भैंस लंबे समय तक गर्भ धारण नहीं करती है, तो पशुपालकों की कमाई धीरे-धीरे कम होने लगती है. ऐसी स्थिति में वे पशुओं को चारा खिलाने में असमर्थ हो जाते हैं. फिर उन्हें पालतू पशुओं को सड़कों पर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है. लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि अगर ऐसे पशुपालक अपनी गाय-भैंस को आईवीआरआई द्वारा बनाए गए लड्डू को खिलाते हैं, तो उनके गर्भ धारण करने की उम्मीद बढ़ जाएगी.
एक लड्डू का वजन 250 ग्राम तक
दरअसल, आईवीआरआई ने जो लड्डू बनाया है, उसमें कई सारे पोषक तत्व मिले हुए हैं. ऐसे इस लड्डू को चोकर, नॉन प्रोटीन नाइट्रोजन, शीरा, नमक और मिनरल का मिश्रण बनाकर तैयार किया गया है. अगर किसान चाहें, तो इस लड्डू को अपने घर पर भी तैयार कर सकते हैं. खास बात यह है इस लड्डू को बनाने में बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं आता है. आप 30 से 40 रुपये खर्च कर एक लड्डू तैयार कर सकते हैं. ऐसे एक लड्डू का वजन 250 ग्राम तक होता है.
दूध देने की बढ़ जाती है क्षमता
वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगर आपकी गाय-भैंस समय पर गर्भ धारण नहीं कर पा रही है, तो उसे रोजाना 20 दिन सुबह-शाम पोषण तत्वों से युक्त ये लड्डू को खिलाएं. महीने भर में ही आपकी गाय-भैंस गर्भ धारण कर लेगी. साथ ही इस लड्डू को खिलाने से दूध देने की क्षमता भी बढ़ जाती है. साथ ही यह लड्डू दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है.