मुंबई में महंगाई की मार, 108 रुपये दर्जन हुआ अंडा; जानें कीमतों में कब आएगी गिरावट
माहिम में हाउस ऑफ एग्स के मालिक अब्दुल रहीम ने कहा कि अभी होलसेल मार्केट में अंडे का रेट 6.75 रुपये प्रति अंडा या 675 रुपये प्रति 100 अंडा है. मेरी दुकान पर खुदरा मूल्य 88 रुपये प्रति दर्जन है, लेकिन बांद्रा में कुछ दुकानें 108 रुपये दर्जन बेच रही हैं.
दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही अंडे की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. खास कर मुंबई में इसकी कीमतों में कुछ ज्यादा ही तेजी देखी जा रही है. महंगाई का आलम यह है कि रिटेल मार्केट में इसका रेट 96-100 रुपये प्रति दर्जन हो गया है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. वहीं, अंडा व्यापारियों का कहना है कि 15 जनवरी से पहले अंडे की बढ़ती कीमतों से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मंगलवार को अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में 96 रुपये दर्जन, बांद्रा में 96-108 रुपये दर्जन, जोगेश्वरी में 96-100 रुपये दर्जन और माहिम में एक थोक स्टोर पर 88 रुपये दर्जन अंडे बिक रहे थे. वहीं, ठाणे के कलवा थोक विक्रेताओं ने 84 रुपये दर्जन अंडे बेचा. राष्ट्रीय अंडा समन्वय समिति (एनईसीसी) के मुंबई क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजू शेवाले ने कहा कि सर्दियों की शुरुआत के कारण दक्षिण भारत में उत्पादन में काफी गिरावट आई है. 100 अंडों का वर्तमान थोक मूल्य 650 रुपये है और आने वाले दिनों में यह बढ़कर 700-725 रुपये हो सकता है.
मुंबई में अंडों की हुई कमी
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बांद्रा में अजीज ब्रॉयलर के अयाज खान ने 96 रुपये प्रति दर्जन की दर से अंडा बेचा, जबकि थोक विक्रेता जोसेफ ने 90 रुपये में बेचा. लोखंडवाला में ब्रेडक्राफ्ट के मैनेजर ने कहा कि उत्पादन क्षेत्रों में ही अंडों की खपत बढ़ गई है, जिससे मुंबई में अंडों की कमी हो गई है. इसके अलावा, क्रिसमस पर मांग चरम पर होगी, क्योंकि अंडे का इस्तेमाल केक और मिठाई बनाने में किया जाता है. इसलिए पूरे दिसंबर में दरें ऊंची रहेंगी.
ये भी पढ़ें- 70 दिनों में लखपति बना देगी यह फसल, कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा
होलसेल मार्केट में अंडे का रेट
माहिम में हाउस ऑफ एग्स के मालिक अब्दुल रहीम ने कहा कि अभी होलसेल मार्केट में अंडे का रेट 6.75 रुपये प्रति अंडा या 675 रुपये प्रति 100 अंडा है. मेरी दुकान पर खुदरा मूल्य 88 रुपये प्रति दर्जन है, लेकिन बांद्रा में कुछ दुकानें 108 रुपये दर्जन बेच रही हैं. यह निम्न और मध्यम आय वर्ग के आहार विकल्पों को प्रभावित कर रहा है. रहीम ने कहा कि लोग अपने घरेलू खर्च को बनाए रखने के लिए कम खरीद रहे हैं. कई परिवारों ने महंगाई के चलते अंडा खरीदना ही कम कर दिया है. उन्होंने कहा कि व्यापारी ठंड के चलते राजस्थान, यूपी और अन्य राज्यों में खपत बढ़ने जैसे कारणों का हवाला दे रहे हैं. फिर भी, इस बार दर बहुत अधिक हो गई है.
क्या कहते हैं अंडा व्यापारी
गेश्वरी में, ईसा एग ट्रेडर्स के अब्दुल्ला धागा ने कहा कि हम थोक में अंडे 7 रुपये प्रति पीस या 84 रुपये प्रति दर्जन बेच रहे हैं. साल 2021-22 तक श्रावण, दिवाली और व्रत त्योहारों के दौरान मौसमी कीमतों में गिरावट आई थी. लेकिन अब दरें पूरे साल बेवजह ऊंची बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों ने कैंसिल किया दिल्ली चलो मार्च, जानें अब क्या है आगे की रणनीति