फिर किसानों का दिल्ली कूच, मुआवजा और जमीन अधिग्रहण पर सरकार से कर रहे मांग

Farmer's Protest: किसान फिर संसद तक मार्च करेंगे, इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है ताकि यातायात प्रभावित न हो. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मार्च के दौरान शहर में शांति बनी रहे.

किसानों की 4 बड़ी मांग क्या है? Image Credit: प्रतिकात्मक तस्वीर/PTI

किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर किसान नोएडा से दिल्ली की ओर बढ़ेंगे और संसद भवन तक मार्च करेंगे. दरअसल इस दौरान संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है ऐसे में कई किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर संसद की ओर बढ़ रहे हैं. चलिए जानते हैं ये किसान कहां से हैं और इनकी मांगें क्या-क्या हैं?

किस राज्य के किसान कर रहे प्रदर्शन?

ये किसान उत्तर प्रदेश से हैं जो आज यानी 2 दिसंबर को नोएडा से दिल्ली में संसद भवन तक मार्च करने वाले हैं. संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, और किसान अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय किसान परिषद (BKP) कर रहा है, जिसमें किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) जैसे अन्य संगठनों का भी समर्थन है.

मार्च की अगुवाई BKP नेता सुखबीर खलीफा कर रहे हैं. यह मार्च नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसमें किसान पैदल और ट्रैक्टरों के साथ हिस्सा लेंगे. इस रैली में गौतम बुद्ध नगर, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर समेत 20 जिलों के किसान शामिल होंगे.

क्या हैं किसानों की प्रमुख मांगें?

  1. मुआवजा और भूमि आवंटन: पुराने अधिग्रहण कानून के तहत 10 फीसदी प्लॉट और मुआवजे में 64.7 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग. किसानों की मांग है कि 1 जनवरी 2014 के बाद जिस भूमि का अधिग्रहण किया गया उसके लिए चार गुना बाजार मूल्य और अधिग्रहित प्लॉट का 20 फीसदी हिस्सा मिलना चाहिए.
  2. रोजगार और पुनर्वास: भूमिहीन किसानों के बच्चों के लिए रोजगार और पुनर्वास की सुविधा की मांग.
  3. हाई पावर कमेटी के आदेशों का पालन: हाई पावर कमेटी ने जो सरकारी आदेशों को पारित किया था उन्हें लागू कराने की मांग.
  4. आबादी वाले क्षेत्रों का निपटान: भूमि अधिग्रहण से प्रभावित आबादी वाले क्षेत्रों का समान और उचित निपटारा होना चाहिए.

क्या है प्रशासन की तैयारी?

प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है ताकि यातायात प्रभावित न हो. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मार्च के दौरान शहर में शांति बनी रहे.