जम्मू-कश्मीर के किसानों को बड़ी सौगात, पीएम किसान सम्मान निधि में 4000 का इजाफा अमित शाह ने किया ऐलान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के किसानों को 4000 रुपये अतिरिक्त राशि दी जाएगी. फिलहाल अभी इस स्कीम में किसानों को हर साल 6000 रुपये 3 किश्तों में दिए जाते हैं.

अमित शाह Image Credit: Anuwar Hazarika/NurPhoto via Getty Images

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 4000 रुपये अतिरिक्त राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025 में किसानों को सरकार की किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 4000 रुपये और दिए जाएंगे. फिलहाल अभी इस स्कीम में किसानों को हर साल 6000 रुपये 3 किस्तों में दिए जाते हैं.

जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि हम जम्मू- कश्मीर के किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाएंगे. सम्मान निधि को 6000 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये करेंगे, जिससे यहां के किसानों की भलाई होगी. उनकी कृषि में सुधार होगा.

1 लाख करोड़ रुपये के बजट की घोषणा

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में पीएम किसान सम्मान निधि के सालाना बजट को बढ़ाने की बात कही है. वित्त वर्ष 2024 में स्कीम का बजट 60 हजार करोड़ रुपये था, जिसे बढ़ाकर 1 लाख करोड़ करने का वादा किया है. अभी इस स्कीम में पैसे 2-2 हजार करके तीन किस्तों में किसानों के खाते में दिए जाते हैं, लेकिन 2025 वित्त वर्ष से बीजेपी ने 3-3 हजार की दो किस्त और 4000 की एक किस्त देने का वादा किया है.

कब शुरू हुई थी यह स्कीम

केंद्र सरकार ने छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की आय बढ़ाने के लिए 2019 में इस स्कीम की शुरुआत की थी. इसके तहत देश भर में किसानों को हर साल किसानों को 6000 रुपये मिलते हैं. जो हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में वितरित किया जाता है. यह धनराशि सीधे स्कीम के तहत पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है. जून 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20,000 करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की थी. वहीं, इस स्कीम की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को किसानों को भेजी गई थी.