बिहार के इन जिलों में होगी अंजीर, स्ट्रॉबेरी और नारियल की खेती, मिल रही बंपर सब्सिडी; ऐसे करें अप्लाई

Fig Farming: बिहार सरकार राज्य में स्ट्रॉबेरी और अंजीर की खेती को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए किसानों को अनुदान दिया जा रहा है. अनुदान का लाभ उठाने के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बिहार में किसान करेंगे अंजीर की खेती. Image Credit: Freepik

Subsidy on Figs Strawberries: बिहार का नाम आते ही लोगों को लगता है कि यहां के किसान केवल धान, गेहू, मक्का, बाजरा, दलहन और तिलहन की खेती करते हैं, लेकिन ऐसी बात नहीं है. अब बिहार में किसान देसी ही नहीं विदेशी फसलों की भी खेती कर रहे हैं. राज्य में ड्रैगन फ्रूट की खेती से कई किसानों की किस्मत बदल गई है. लेकिन अब यहां के किसान व्यवसायिक रूप से नारियल, स्ट्रॉबेरी और अंजीर की खेती करेंगे. इसके लिए सरकारी की तरफ से किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

बिहार सरकार पूरे प्रदेश में अंजीर और 20 जिलों में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू करने की तैयारी कर रही है. इन दोनों फसलों की खेती करने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी देगी. दरअसल, राज्य सरकार ‘अंजीर फल विकास योजना’ के तहत इसका रकबा बढ़ाना चाहती है. अंजीर की खेती के लिए कुल 1.25 लाख रुपये की लागत तय की गई है. इसके ऊपर किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. सब्सिडी राशि किसानों को तीन किस्तों में दी जाएगी. साथ ही राज्य में नारियल की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

इन जिलों में होगी स्ट्रॉबेरी की खेती

सरकार 20 जिलों में स्ट्रॉबेरी की खेती को विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए प्रति यूनिट 8.40 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर लागत निर्धारित की गई है. लागत राशि के ऊपर 40 फीसदी अनुदान मिलेगा. अभी गोपालगंज, औरंगाबाद, पटना, जहानाबाद, सुपौल, औरंगाबाद, लखीसराय, सारण, बेगूसराय, भागलपुर, गया, कटिहार किशनगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, , पूर्णिया, समस्तीपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और वैशाली जिले के किसानों को ही स्ट्रॉबेरी की खेती पर शुरू करने पर अनुदान मिलेगा.

ये भी पढ़ें- UP में सोलर पंप लगाने के लिए सरकार दे रही फ्री में 2 लाख रुपये, सब्सिडी के लिए यहां करें अप्लाई

नारियल के पौधे पर सब्सिडी

वहीं, राज्य में नारियल की खेती करने के लिए किसानों को इसके पौधे बांटे जा रहे हैं. नारियल के एक पौधे की कीमत 85 रुपये है. लेकिन सरकार उसके ऊपर 75 फीसदी की सब्सिडी दे रही है. अगर किसान 100 नारियल के पौधे खरीदते हैं, तो इसके लिए उन्हें कुल 8500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें 75 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. यानी किसान को अपनी जेब से केवल 2125 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: पीएम किसान की राशि में होने वाली है बढ़ोतरी? इस कमेटी ने केंद्र सरकार से की सिफारिश

सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर जाते ही होम पेज पर योजना का विकल्प चुनें.
  • फिर आप ‘अंजीर फल विकास योजना’ पर क्लिक करें.
  • अब आप अंजीर की खेती पर सब्सिडी के लिए अप्लाई करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी डिटेल्स को सही-सही भर दें.
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद आपका अप्लीकेशन जमा हो जाएगा.