PM Kisan योजना से जुड़ने का शानदार मौका, 15 अप्रैल से शुरू होगा स्पेशल अभियान; कृषि मंत्री ने किया ऐलान

PM Kisan: सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से और अधिक किसानों को जोड़ रही है. इसके लिए 15 अप्रैल से चौथा विशेष अभियान शुरू होगा. सरकार अब तक 19 किस्तें जारी कर चुकी है. पीएम किसान के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं.

पीएम किसान योजना से जुड़ेंगे नए किसान. Image Credit: Freepik

PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) से अब और ज्यादा किसानों को जोड़ा जाएगा. पात्र किसानों को योजना से जोड़ने के लिए तीन विशेष अभियान पहले ही चलाए जा चुके हैं. अब चौथा अभियान 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को आर्थिक सहायता देती है. किसानों को अब तक 19 किस्तें मिल चुकी हैं.

अब सरकार उन सभी पात्र किसानों को भी इस योजना में शामिल कर रही है, जो अब तक इससे नहीं जुड़ पाए थे. सरकार की कोशिश है कि सभी पात्र किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिले, ताकि उनकी कमाई बढ़ाई जा सके. वहीं, लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानों को 6000 रुपये सालाना देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- MSP से कम दाम पर सरसों बेचने के लिए मजूबर किसान, जान लीजिए एक टिन कच्ची घानी तेल का

पिछली किस्तें भी मिलेंगी

उन्होंने कहा है कि इस अभियान के तहत उन किसानों को भी योजना में शामिल किया जाएगा, जो किसी वजह से अब तक इससे वंचित थे. क्योंकि सरकार इसके लिए विशेष अभियान चला रही है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी अपील की है कि वे ऐसे किसानों की पहचान करने में मदद करें जो योजना के पात्र हैं, ताकि उन्हें पिछली बकाया राशि भी दी जा सके.

PM Kisan मोबाइल ऐप और PM Kisan पोर्टल

वहीं, कई किसान पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन फिर भी उनके खातों में पैसा नहीं पहुंच पा रहा. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. जैसे- ई-केवाईसी पूरी न होना, जमीन का सत्यापन न होना और आवेदन में कोई गलती होना. हालांकि, किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने PM Kisan मोबाइल ऐप और PM Kisan पोर्टल भी लॉन्च किए हैं, जहां वे अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या धान किसानों को 100 रुपये क्विंटल मिलेगी सहायता राशि, PMFBY में भी होगा बदलाव; जानें संसदीय समिति की सिफारिश

कब जारी हुई 19वीं किस्त

केंद्रीय मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर लें, ताकि उनकी 20वीं किस्त समय पर मिल सके. अभी तक सरकार पीएम किसान की 19 किस्तें जारी कर चुकी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने लाखों करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की गई थी.