HDFC बैंक ने शुरू किया ‘प्रगति बचत खाता’, 1 करोड़ 70 लाख किसानों को होगा सीधा फायदा, जानें कैसे

अभी HDFC बैंक की अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में 4,600 से अधिक शाखाएं हैं. लेकिन अब यह अपनी सेवाओं का बड़े स्तर पर विस्तार करना चाहता है. HDFC का मानना है कि इसकी इस कोशिश से ग्रामीण आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. खास बात यह है कि HDFC बैंक ने BigHaat के साथ साझेदारी की है.

एचडीएफसी बैंक की इस पहल से किसानों को बहुत फायदा होगा. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC ने बुधवार को ‘प्रगति बचत खाता’ शुरू करने का ऐलान किया. इस खाते को ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. कहा जा रहा है कि इस खाता से किसानों को काफी फायदा होगा. HDFC बैंक का कहना है कि बचत खाते का मुख्य उद्देश्य भारत के कृषि सेक्टर के लिए एक व्यापक बैंकिंग इकोसिस्टम का निर्माण करना है, ताकि किसानों को किसी तरह के लोन लेने में दिक्कत न हो. इसके अलावा मवेशी प्रजनन बिजनेस, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी फार्मिंग के कारोबार से जुड़े लोगों को भी बैंकिंग इकोसिस्टम के अंदर लाना है.

अभी HDFC बैंक की अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में 4,600 से अधिक शाखाएं हैं. लेकिन अब यह अपनी सेवाओं का बड़े स्तर पर विस्तार करना चाहता है. HDFC का मानना है कि इसकी इस कोशिश से ग्रामीण आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. खास बात यह है कि HDFC बैंक ने BigHaat के साथ साझेदारी की है. इससे 1 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को सीधा फायदा होगा. उन्हें कम कीमत पर बेहतर क्वालिटी कृषि संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे किसानों को उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी.

इसके अलावा, HDFC बैंक ने HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी में टू-व्हीलर लोन, ट्रैक्टर लोन, गोल्ड लोन, किसान गोल्ड कार्ड विशेष डिस्काउंट दी है. इसके अलावा, पात्र ग्राहकों को बैंक ने अनूठी पेशकश है.

ये भी पढ़ें- MSP से बहुत ज्यादा हुआ तुअर का भाव, जानें देश की टॉप मंडियों में अभी कितना है रेट

प्रगति बचत खाता की खासियत

HDFC की BigHaat के साथ साझेदारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. वह अपने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से किसानों को खेती के औज़ारों, बीजों और उर्वरकों पर विशेष छूट देगा. इससे किसानों को कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग और बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी.

क्या कहते हैं HDFC बैंक में कंट्री हेड

HDFC बैंक में कंट्री हेड (पेमेंट, लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, कंज्यूमर फाइमेंस और मार्केटिंग) पराग राव ने कहा कि HDFC फाइनेंशियल इंक्लूजन और एग्रीकल्चर एम्पावरमेंट के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हम प्रगति बचत खाते के माध्यम से, उद्योग सेक्टर में पहली बार कई पहल कर रहे हैं. बिगहाट के साथ हमारी साझेदारी से किसानों के उत्पादकता में सुधार होगा. साथ ही किसानों को असानी से लोन भी मिलेगा. इसके अलावा उनकी इनकम बढ़ाने के लिए कृषि उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें.

ये भी पढ़ें- मिलिए मुजफ्फरपुर की ‘सोलर दीदी’ से, अपनी मेहनत से गांव में बन गईं सफल एंटरप्रेन्योर