घट गया पाम ऑयल का आयात, सस्ते सोया ऑयल का रुख कर रहे रिफाइनर्स
पाम ऑयल की मांग पिछले महीने के मुकाबल कम हुई है. भारत जैसे बड़े वनस्पति ऑयल के आयातक की तरफ से पाम ऑयल की कम खरीद के कारण इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे पाम ऑयल के बड़े उत्पादकों के स्टॉक में काफी बढ़ोतरी होगी.
पर्याप्त घरेलू स्टाक होने के कारण भारतीय पाम ऑयल की आयात अगस्त की तुलना में पिछले महीने से एक चौथाई घट गया है. एक प्रमुख व्यापार निकाय ने यह जानकारी दी. भारत जैसे बड़े वनस्पति ऑयल के आयातक की तरफ से पाम ऑयल की कम खरीद के कारण इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे पाम ऑयल के बड़े उत्पादकों के स्टॉक में काफी बढ़ोतरी होगी.
भारती साल्वेंट एक्सक्रैटर्स एसोसिएशन (एसईए) ने अपने बयान में कहा कि जुलाई के मुकाबले अगस्त में भारत के पाम ऑयल के आयात में 26 फीसदी की गिरावट आई है जो कि 7,97,482 मेट्रिक टन है. वहीं दूसरी ओर सोया ऑयल के आयात में 16 फीसदी की बढ़ोतरी आई है जो 4,54,639 टन के बराबर है. उसी के साथ सुरजमुखी तेल का आयात 22.5 फीसदी घटकर 2,84,108 टन हो गया है. गिरते आंकड़ों के साथ देश की कुल पाम और सूरजमुखी तेलों के आयात 17 फीसदी घटकर 1.53 मिलियन हो गया है.
ग्लोबल ट्रेड घराने के एक दिल्ली बेस्ड डीलर ने कहा, “सोया ऑयल के मुकाबले पाम ऑयल लोगों को महंगा पड़ रहा है जिसकी वजह से रिफाइनर्स भी पाम ऑयल से सोया ऑयल की तरफ जा रहे हैं.” एसईए के मुताबिक, “पाम ऑयल आमतौर पर सॉफ्ट ऑयल की तुलना में डिस्काउंट पर कारोबार करता है लेकिन वर्तमान में सितंबर शिपमेंट के लिए इसे सोया ऑयल की तुलना में 40 डॉलर प्रति टन प्रीमियम पर पेश किया जा रहा है.”
डीलर ने कहा कि जुलाई में अत्यधिक खरीद के कारण अगस्त में पाम ऑयल का आयात भी कम हुआ है जिसके कारण रिफाइनरी के पास स्टॉक स्टोर हो गया. व्यापार निकाय ने कहा कि अगस्त में कम आयात के बावजूद, देश में वनस्पति तेल का स्टॉक 1 सितंबर को बढ़कर 2.93 मिलियन टन हो गया था जो 9 महीनों में सबसे अधिक है. खाद्य तेल व्यापारी और ब्रोकर जीजीएन रिसर्च के प्रबंध भागीदार राजेश पटेल ने कहा कि सितंबर में भारत का खाद्य तेल आयात सोया ऑयल और सूरजमुखी तेल की कम खरीद के कारण कम हो सकता है. उन्होंने कहा, “पाम ऑयल का आयात मामूली रूप से बढ़कर 8,00,000 टन से अधिक हो सकता है.”
बता दें कि भारत मुख्य रूप से इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड से पाम ऑयल की खरीदी करता है. वहीं अर्जेंटीना, ब्राजील, रूस और यूक्रेन से भारत सोया और सूरजमुखी तेल का आयात करता है.