IRRI ने लॉन्च किया चावल की 130 किस्मों का नया सेट, जानें कैसे मिलेंगे बीज
आईआरआरआई ने रिलीज्ड वैरायटी पैनल जारी किया है, जिसमें चावल की 130 नई किस्मों के सेट को लॉन्च किया है. इन बीजों को ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगाया जा सकेगा. इनकी डिलीवरी 6 हफ्तों के अंदर हो जाएगी.
इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूशन ने चावल की 130 नई किस्मों के सेट को लॉन्च किया है. आईआरआरआई ने रिलीज्ड वैरायटी पैनल जारी किया है, जिसमें उन्नतशील चावल की 130 किस्मों को शामिल किया गया है. इन नए किस्म के चावलों को चावल की वैरायटी को बढ़ावा देने और उसके उत्पादन में तेजी लाने के उद्देश्य से जारी किया गया है. इन बीजों को ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगाया जा सकेगा. इनकी डिलीवरी 6 हफ्तों के अंदर हो जाएगी.
फिलीपींस बेस्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने इन चावलो की किस्मों के बारे में बात की. इंस्टीट्यूट ने बयान जारी कर कहा कि इन उन्नतशील बीजों को वैज्ञानिकों और ब्रीडर्स के कहने पर हमने लॉन्च किया है. ये आईआरजी के जरिए मिलेंगे. इसके अलावा इनके सीक्वेंस एनएनपी-सीक डेटाबेस पर मिल जाएंगे.
किसानों को नई किस्मों से परिचित कराना है लक्ष्य- आईआरआरआई
आईआरआरआई की ओर से कहा गया कि इन नई किस्मों से चावल की खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही इस नए सेट को जारी करने का उद्देश्य किसानों को उन्नत चावल की किस्मों के बारे में बताना और जीनोटाइप के बारे में जानकारी देना है. इनमें वे किस्में शामिल की जो कि चावल उत्पादित करने वाले देशों में ज्यादा प्रचलित हैं.
कैसे खरीद सकेंगे बीज
चावल के इन नए किस्मों को खरीदने के बारे में भी आईआरआरआई ने गाइडलाइन जारी की है. इंस्टीट्यूट ने बताया कि पहले उनकी वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर के बीज खरीदने की रिक्वेस्ट करनी होगी. इसके बाद देश के हिसाब से पैसे देने होंगे. एक बार जब सारी किस्मों को खरीदने की रिक्वेस्ट आ जाएगी. तब इंस्टीट्यूट उनकी डिलीवरी कराया जाएगा. डिलीवरी कब तक हो जाएगी. इसके बारे में भी इंस्टीट्यूट की ओर जानकारी दी गई है, जिसमें बकायदा बताया गया है कि ऑर्डर से शिपिंग होने में करीब डेढ़ महीने तक का समय लग सकता है.