PM Kisan: 30 अप्रैल से पहले किसान पूरा कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो रुक सकती है 20वीं किस्त की राशि

PM किसान योजना की 20वीं किस्त पाने के लिए किसानों को 30 अप्रैल 2025 तक किसान ID का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. सरकार ने पारदर्शिता और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह डिजिटल पहचान लागू की है. रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज और बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन अनिवार्य है. अंतिम तारीख के बाद किस्त रुक सकती है.

किसान जल्द पूरा करें रजिस्ट्रेशन. Image Credit: @tv9

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 19वीं किस्त जारी हो चुकी है और अब देशभर के करोड़ों किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं और 20वीं किस्त का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको 30 अप्रैल 2025 तक किसान आईडी (Kisan ID) रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. अगर तय समय तक यह रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया, तो अगली किस्त में देरी हो सकती है या राशि रुक भी सकती है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना साल 2019 में शुरू हुई थी. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. यह रकम 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. अब सरकार ने इस योजना में पारदर्शिता और तेजी लाने के लिए “किसान पहचान पत्र” (Kisan ID) शुरू किया है. ये डिजिटल पहचान बिल्कुल आधार कार्ड की तरह काम करता है और यह सुनिश्चित करता है कि सिर्फ असली किसान ही योजना का लाभ लें.

ये भी पढ़ें- UP के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, अब फसल में नहीं लगेगी ये खतरनाक बीमारी; पैदावार भी बढ़ जाएगी

इससे फर्जी या डुप्लीकेट एंट्री हटाई जा सकेंगी और सरकार को धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलेगी. किसानों को समय पर और सही लाभ देने के लिए यह कदम बेहद अहम है. वहीं, कृषि विभाग ने रजिस्टर्ड किसानों को SMS भेजने शुरू कर दिए हैं, जिसमें कहा गया है कि वे 30 अप्रैल 2025 से पहले अपनी किसान ID (Kisan ID) का रजिस्ट्रेशन जरूर पूरा करें.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

जरूरी दस्तावेज जमा करें

किसानों को रजिस्ट्रेशन के समय पहचान पत्र (ID Proof) और जमीन के कागजात साथ लेकर जाने होंगे, जिससे उनकी जमीन पर मालिकाना हक साबित हो सके. बिल्कुल आधार बनवाने की तरह, किसान ID के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (उंगली के निशान या आंखों की स्कैनिंग) जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें- IIT की स्टडी में बड़ा खुलासा, ओजोन प्रदूषण से फसलों को भारी नुकसान; गेहूं की पैदावार में 20 फीसदी तक आ सकती है गिरावाट

रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो क्या होगा

अगर कोई किसान 30 अप्रैल 2025 तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है, तो उसे PM किसान योजना की 20वीं किस्त नहीं मिल सकती है. सरकार अब सुनिश्चित करना चाहती है कि सिर्फ पात्र और असली किसान ही इस योजना का लाभ उठाएं, इसलिए नियम अब और सख्त किए गए हैं. अब तक अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इस बार आखिरी तारीख (30 अप्रैल 2025) को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. इसलिए किसानों के लिए जरूरी है कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

किसान जल्द पूरा करें प्रक्रिया

किसान ID की शुरुआत कृषि क्षेत्र में डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे लाभ सही किसानों तक पहुंचेगा और धोखाधड़ी या गड़बड़ी की संभावना भी कम होगी. जो किसान समय पर रजिस्ट्रेशन कर लेंगे, उन्हें न किस्त मिलने में देरी होगी और न ही किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए अंतिम समय तक इंतजार न करें, और जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें.