इस नस्ल की 1 भैंस से UP के किसान की बदली किस्मत, अब महीने में हो रही है लाखों रुपये की इनकम
किसान कमलेश का कहना है कि किसानों को भैंस पालन शुरू करने से पहले अच्छी नस्लों का चयन करना चाहिए. क्योंकि अच्छी नस्ल की भैंस ज्यादा दूध देती है. इससे आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
देश में पशुपालन के प्रति लोगों का रूझान बढ़ता रहा है. अब गांव से लेकर शहरों तक में लोग पशुपालन कर रहे हैं, क्योंकि दूध और उससे बने उत्पाद को बेचकर पशुपालकों की अच्छी कमाई हो रही है. वहीं, राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी पशुपालन को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है. यही वजह है कि अब किसान के अलावा आम लोग भी बिजनेस के रूप में पशुपालन कर रहे हैं. आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी किस्मत पशुपालन से पदल गई. वे अब दूध बेचकर महीने में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. आज उनसे दूसरे लोग भी पशुपालन करने के लिए प्रेरणा ले रहे हैं.
दरअसल, हम जिस शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनका नाम कमलेश हैं. वे पेशे से किसान हैं और साथ में पशुपालन भी करते हैं. ऐसे कमलेश उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद के रूनी के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले मैंने जाफराबादी नस्ल की एक भैंस से पशुपालन शुरू किया था. लेकिन इस भैंस से उनकी किस्मत बदल गई है. इसके दूध बेचकर उन्हें बंपर इनकम हुई. वे कहते हैं कि आदनी बढ़ने के साथ उनकी भैंसों की संख्या भी बढ़ती चली गई. आज उनके पास जाफराबादी नस्ल की 25 फैसें हैं, जिससे उन्हें हर महीने लाखों रुपये की कमाई हो रही है.
रोज देती है इतना दूध
लोकल18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कमलेश का कहना है कि किसानों को भैंस पालन शुरू करने से पहले अच्छी नस्लों का चयन करना चाहिए. क्योंकि अच्छी नस्ल की भैंस ज्यादा दूध देती है. इससे आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. उनके मुताबिक, किसानों के लिए जाफराबादी नस्ल की भैंस का पालन करना अच्छा रहेगा. इस नस्ल की भैंस एक दिन में 20 से 22 लीटर तक दूध दे सकती है. हालांकि, कमलेश अनाज खिलाने के साथ भैंसों को अपने खेत में हरा चारा भी खिलाते हैं. इससे भैंसें ज्यादा दूध देती हैं.
इस तरह कर सकते हैं कमाई
कमलेश का कहना है कि भैंस पालन करने वाले पशुपालक दूध बेचने के साथ-साथ घी बेचकर भी कमाई कर सकते हैं. भैंस के दूध में ऐसे भी वासा की मात्रा अधिक होती है. उनके मुताबिक, भैंस का बिजनेस गांव से लेकर छोटे शहरों के लिए अच्छा है. इसके गाबर भी बिक जाते हैं. इसके गोबर को लोग उर्वरक के रूप में इस्तेमाल करते हैं. इसलिए युवा भैंस पालन के बिजनेस में हाथ अजमा सकते हैं.
जाफराबादी भैंस की खासियत
अगर जाफराबादी नस्ल की भैंस की खासियत के बारे में बात करें, तो इस नस्ल की भैंस बहुत कम बीमार पड़ती है. यह मौसम के हिसाब से अपने शरीर को ढाल लेती है. अभी मार्केट में इस भैंस की कीमत 1 लाख रुपये के करीब है. इसके सींग लंबे होते हैं. साथ ही अन्य नस्ल की भैंसों के मुकाबले यह ज्यादा ऊंची होती है. यह एक समय में 10 से 11 लीटर तक दूध दे सकती है.