मार्केट में आया इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर, अब कम खर्च में करें खेत की जुताई; पहले से ज्यादा होगी बचत

ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में कृषि टायर लगे हैं जो खेतों पर बेहतर पकड़ के लिए डिजाइन किए गए हैं. यह इलेक्ट्रिक मोटर शोर और कंपन को कम करता है, जिससे किसानों को एक सहज और अधिक आरामदायक ड्राइविंग अनुभव मिलता है. ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में डीजल का इस्तेमाल नहीं होता है, जो पर्यावारण के लिए भी अच्छा है.

मार्केट में आया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर. Image Credit: https://www.instagram.com/montraelectrictractor/

E-27 Electric Tractor: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें खेत की जुताई करने के लिए मोटी रकम नहीं खर्च करनी पड़ेगी. क्योंकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है. इस ट्रैक्टर को लॉन्च होने से खेती करना कम खर्चीला हो जाएगा. अब किसानों को ट्रैक्टर चलाने के लिए महंगे डीजल पर पानी की तरह पैसे नहीं बहाने पड़ेंगे. यानी अब खेती में पहले से ज्यादा बचत होगी.

Montra Electric ने कृषि दर्शन एक्सपो 2025 में E-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पेश किया है. यह नया ट्रैक्टर डीजल की बजाय बिजली से चलता है, जिससे यह किसानों के लिए किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प बन गया है. मोंट्रा ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 27 एचपी की इलेक्ट्रिक मोटर है, जो किसी भी तरह के खेती से संबंधित काम को आसानी से कर सकता है. यह 2-व्हील ड्राइव (2WD) और 4-व्हील ड्राइव (4WD) दोनों मॉडल में उपलब्ध है, जो खेती की जरूरतों के आधार पर लचीलापन प्रदान करता है.

LFP प्रिज्मेटिक सेल बैटरी का इस्तेमाल

ट्रैक्टर 22.37 kWh (304AH) की क्षमता वाली LFP प्रिज्मेटिक सेल बैटरी पर चलता है. यह 72V चार्जिंग वोल्टेज और 6.3 kW की अधिकतम चार्जर क्षमता को सपोर्ट करता है, जो मिट्टी की स्थिति और वर्कलोड के आधार पर तेज चार्जिंग और लंबे समय तक काम करने की सुविधा सुनिश्चित करता है.

ये भी पढ़ें- तापमान बढ़ने से इस राज्य में गेहूं प्रभावित, रुक गई फसल की ग्रोथ; पैदावार में भी गिरावट आने की संभावना

हाइड्रोलिक सिस्टम की कैपेसिटी

E-27 में 8 फॉरवर्ड गियर और 2 रिवर्स गियर के साथ साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन है, जो किसी भी इलाके में ट्रैक्टर को चलने में सपोर्ट करता है. वहीं, साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन बेहतर एर्गोनॉमिक्स और गियर शिफ्टिंग में आसानी प्रदान करता है, जिससे किसान कम प्रयास और अधिक आराम से ट्रैक्टर चला सकते हैं. हाइड्रोलिक सिस्टम 720 किलोग्राम तक उठा सकता है, जिससे यह भारी भार उठाने और कृषि उपकरणों को चलाने के लिए उपयुक्त है.

ट्रैक्टर में पावर टेक-ऑफ सिस्टम

ट्रैक्टर में पावर टेक-ऑफ (PTO) सिस्टम है, जो कई कृषि उपकरणों का समर्थन करता है. यह दो गति (540 और 1000 RPM) पर संचालित होता है, जो इसे कई कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त बनाता है. E-27 22.16 hp की अधिकतम PTO शक्ति प्रदान करता है, जो कई उपकरणों का उपयोग करते समय कुशल प्रदर्शन सुनिश्चित करता है.

ये भी पढ़ें- महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार का बड़ा कदम, सस्ता होने लगा गेहूं; जानें आगे की तैयारी

ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की खासियत

ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में कृषि टायर लगे हैं जो खेतों पर बेहतर पकड़ के लिए डिजाइन किए गए हैं. यह इलेक्ट्रिक मोटर शोर और कंपन को कम करता है, जिससे किसानों को एक सहज और अधिक आरामदायक ड्राइविंग अनुभव मिलता है. ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में डीजल का इस्तेमाल नहीं होता है, जो पर्यावारण के लिए भी अच्छा है.