गेंदे से बढ़ जाएगी मिट्टी की उर्वरा शक्ति, जड़ों से निकलता है खास केमिकल
कृषि एक्सपर्ट की माने तो पारंपरिक फसलों के मुकाबले गेंदे की खेती में कई गुना अधिक फायदा है. अब मार्केट में कई तरह की हाइब्रिड किस्में आ गई हैं, जिसकी बुवाई करने पर फसल कम समय में ही तैयार हो जाती है. साथ ही फूलों की पैदावार भी अच्छी होती है.
अब किसान धान-गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों की खेती करने के बजाए बागवानी में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. खास कर सीमांत और छोटी जोत वाले किसान वैज्ञानिक तरीके से फूलों की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें बंपर कमाई भी हो रही है. वहीं, केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी फूलों की खेती को बढ़ावा दे रही हैं. इसके लिए वे कई तरह की योजनाएं भी चला रही हैं. बड़ी बात यह है कि गेंदे की खेती से मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बढ़ जाती है.
अभी मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में किसान बड़े स्तर पर गेंदे की खेती कर रहे हैं. कई किसानों की गेंदे की खेती से किस्मत बदल गई है. जिले में कई ऐसे किसान हैं, जो गेंदे की खेती से लखपति बन गए हैं. इन सफल किसानों से प्रेरणा लेकर अब अन्य किसान भी गेंदे की खेती करने लगे हैं. ऐसे सिवनी जिले की पहचान आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के रूप में होती है. लेकिन अब यहां के खेतों में उगाए गए गेंदे के फूल कई शहरों में खुशबू बिखेर रहे हैं.
महाराष्ट्र तक फूलों की सप्लाई
किसानों का कहना है कि उनकी पैदावार की सप्लाई सिर्फ मध्य प्रदेश के शहरों में ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में भी होती है. इससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही है. ऐसे तो पूरे जिले में गेंदे की खेती की जाती है, लेकिन लखनादौन विधानसभा क्षेत्र की गणेशगंज गांव फूलों का केंद्र है. इस गांव में किसान बड़े स्तर पर गेंदे की खेती कर रहे हैं. इस गांव में कई किसान फूल की खेती से साल में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार ने शुरू की बेहतरीन योजना, मिनी ट्रैक्टर पर मिलेगी 90 फीसदी सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
4 से 5 गुना अधिक मुनाफा
कृषि एक्सपर्ट की माने तो पारंपरिक फसलों के मुकाबले गेंदे की खेती में कई गुना अधिक फायदा है. अब मार्केट में कई तरह की हाइब्रिड किस्में आ गई हैं, जिसकी बुवाई करने पर फसल कम समय में ही तैयार हो जाती है. साथ ही फूलों की पैदावार भी अच्छी होती है. वहीं, हाइब्रिड गेंदे की खेती करने पर लागत भी कम आती है. अगर आप एक एकड़ में गेंदे की खेती करते हैं, तो 30 से 35 हजार रुपये का खर्च आएगा. जबकि, एक साल में किसान तीन बार पैदावार ले सकते हैं. इससे उन्हें 1.50 लाख रुपये की इनकम हो सकती है. यानी लागत के मुकाबले 4 से 5 गुना अधिक मुनाफा होगा.
बढ़ जाती है उर्वरा शक्ति
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गेंदे की खेती करने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बढ़ जाती है. इसकी जड़ों से अल्फ़ा-टेर्थीनिल नाम का खास केमिकल निकलता है, जिससे मिट्टी में पोषक तत्व बढ़ जाते हैं. ऐसे में किसान बंजर होती जमीन में गेंदे की खेती कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं. साथ ही फूल बेचकर भी उन्हें अच्छी कमाई होगी.
ये भी पढ़ें- किसानों को RBI का बड़ा तोहफा , बिना गारंटी ले सकेंगे 2 लाख तक का लोन