1.79 लाख टन से ज्यादा हुई सरसों की खरीद, सबसे ज्यादा राजस्थान नहीं इस राज्य ने बेची फसल
NAFED ने रबी और खरीफ सीजन के दौरान सरसों, सोयाबीन और मूंगफली की बड़े पैमाने पर खरीद की है. रबी में 1.79 लाख टन सरसों की खरीद MSP पर हुई, जिसमें हरियाणा अग्रणी रहा. खरीफ में 14.71 लाख टन सोयाबीन और 14.43 लाख टन मूंगफली खरीदी गई.
NAFED ने रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान 20 अप्रैल तक 1.79 लाख टन से ज्यादा सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 5950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की है. इसमें सबसे ज्यादा खरीद हरियाणा में हुई है, जहां 1.61 लाख टन से अधिक सरसों की खरीदी की गई. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में NAFED ने 11,743 टन से ज्यादा सरसों की खरीद MSP पर की है.
कई मंडियों में सरसों के दाम MSP से कम
सबसे ज्यादा सरसों उत्पादन करने वाले राज्य राजस्थान में 5,893 टन सरसों खरीदी गई है, जबकि असम में 1,044 टन और उत्तर प्रदेश में करीब 16.3 टन सरसों की खरीद हुई है. हालांकि, कई मंडियों में सरसों के दाम अभी भी MSP से कम हैं, इसलिए अलग-अलग उत्पादक राज्यों में MSP पर खरीद जारी है.
ये भी पढ़ें- गन्ना बनेगा यूपी की इकोनॉमी का इंजन, 1 ट्रिलियन डॉलर का सपना होगा साकार
सोमवार को राजस्थान की मंडियों में सरसों का मोडल भाव, यानी जिस भाव पर ज्यादातर खरीद-बिक्री होती है, 5099 से 6115 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहा. केवल टोंक जिले की मालपुरा (टोडारायसिंह) मंडी में ही भाव 6115 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जो MSP से ऊपर है. बाकी सभी मंडियों में सरसों की कीमतें MSP से नीचे ही रहीं.
देश में सरसों का उत्पादन
सरकार ने रबी सीजन 2025 के लिए 28.28 लाख टन सरसों खरीदने का लक्ष्य तय किया है. दूसरी अग्रिम अनुमान के मुताबिक, 2024-25 में सरसों का उत्पादन करीब 3 फीसदी कम होकर 128.73 लाख टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल यह 132.59 लाख टन था. खरीफ 2024 मार्केटिंग सीजन के दौरान NAFED ने 14.71 लाख टन सोयाबीन की खरीद MSP पर 4892 रुपये प्रति क्विंटल पर की है. इसमें से सबसे ज्यादा खरीद महाराष्ट्र में हुई, जहां 8.36 लाख टन सोयाबीन खरीदी गई, जबकि मध्य प्रदेश में 3.88 लाख टन की खरीद हुई.
ये भी पढ़ें- पंजाब में बढ़ाई गई धान बुवाई की तारीख, PUSA-44 के रकबे में बढ़ोतरी से बढ़ सकते हैं पराली जलाने के मामले
गुजरात में मूंगफली की खरीद
NAFED ने खरीफ 2024 मूल्य समर्थन योजना के तहत 14.43 लाख टन मूंगफली भी खरीदी है, जिसकी MSP 6783 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई थी. गुजरात में सबसे ज्यादा 9.22 लाख टन मूंगफली की खरीद हुई, जबकि राजस्थान में 4.38 लाख टन से ज्यादा मूंगफली खरीदी गई.