अब मदर डेयरी बेचेगी ऑर्गेनिक आटा-गुड़, NCR से होगी शुरुआत

मदर डेयरी जल्द ही दिल्ली एनसीआर में ऑर्गेनिक आटा और गुड़ बेचेगी, इसके लिए कंपनी ने भारत ऑर्गेनिक्स के साथ साझेदारी की है. मदर डेयरी एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर के रूप में काम करेगी और आने वाले समय में अन्य ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेगी.

मदर डेयरी जल्द ही ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स भी बेचेगी, दिल्ली एनसीआर से करेगी शुरुआत

मदर डेयरी जल्द ही दिल्ली एनसीआर में ऑर्गेनिक आटा और गुड़ बेचेगी. कंपनी ने बताया कि इसके लिए भारत ऑर्गेनिक्स के साथ एक साझेदारी की है. इसके तहत, मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर के रूप में काम करेगी. इसमें मदर डेयरी भारत ऑर्गेनिक्स के अन्य सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स का भी डिस्ट्रीब्यूशन करेगी, लेकिन फिलहाल कंपनी सिर्फ ऑर्गेनिक गुड़ और आटा ही बेचेगी. इन दोनों प्रोडक्ट्स को कंपनी ने भारत ऑर्गेनिक्स आटा और भारत ऑर्गेनिक्स स्वीटनर नाम दिया है.

मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश ने नई पहल के बारे में बताया कि कंपनी का उद्देश्य देश में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को घर-घर पहुंचाना है. ऑर्गेनिक फार्मिंग में एनसीओएल की विशेषज्ञता और हमारे डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और कस्टमर के भरोसे के जरिए ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की मांग को पूरा करने में योगदान मिलेगा.

अन्य ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी

वहीं, एनसीओएल के एमडी ने इस डील के बारे में कहा कि आटा और गुड़ के साथ कंपनी ऑर्गेनिक मार्केट में एंट्री कर रही है, लेकिन जल्द ही अन्य ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स भी मार्केट में लाने की तैयारी है. उन्होंने दावा किया कि अपनी बेहतर गुणवत्ता और किफायती दामों के कारण कंपनी के प्रोडक्ट्स आने वाले समय में ऑर्गेनिक मार्केट में छा जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी इस बात का खास ध्यान रख रही है कि ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाले किसानों को सही दाम मिले.

1974 में मदर डेयरी की स्थापना

डेयरी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑपरेशन फ्लड के तहत 1974 में मदर डेयरी की स्थापना की गई थी. इसके स्थापना का उद्देश्य भारत को दूध उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना था. आज मदर डेयरी दूध के साथ-साथ इसके प्रोडक्ट्स जैसे क्रीम, पनीर और घी का भी उत्पादन करती है. कंपनी धारा ब्रांड के नाम से खाद्य तेलों का भी उत्पादन करती है. इसके साथ ही, सफल ब्रांड के नाम से ताजा फल, सब्जियां, प्रोजेन वेजिटेबल्स और अनपॉलिश्ड दालें भी बेचती है. कंपनी देश के कई प्रमुख शहरों में मौजूद है.

कोऑपरेटिव मॉडल पर काम

एनसीओएल एक मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी है जो NCDC, GCMMF Ltd., NCCF, NDDB, और NAFED से सहयोग से कृषि क्षेत्र में काम करती है. यह कंपनी पूरी तरह से कोऑपरेटिव मॉडल पर काम करती है. ऑर्गेनिक फार्मिंग के क्षेत्र में भी कंपनी काम कर रही है और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. कंपनी का उद्देश्य ऑर्गेनिक सेक्टर के प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना है.